मिथुन राशि की जीवन शैली

profile
Rajesh Joshi
Aug 24, 2019   •  688 views

मिथुन राशि का खान-पान
इन्हे ऎसे भोज्य पदार्थ की आवश्यकता होती हैं जो इनके फ़ेफ़ड़ो और स्नायु संस्थान को स्वस्थ रखे| पालक,टमाटर,संतरे,हरी फ़लियां,सेलेरी,खुबानी,आलुबुखारे,गाजर,फ़ूलगोभी,नारियल और गेंहु के जवारें इनके लिए अच्छे रहते हैं | इन्हे कैफ़िन युक्त पेय पदार्थ जैसे चाय-काफ़ी और कार्बोनेटेड पेय पदार्थो से दूर रहना चाहिए | ध्रूमपान से भी कोसो दूर रहें तो अच्छा हैं | दिमाग और स्नायु तंत्र के लगातार काम करने के कारण इन्हे दिमाग को लाभ पंहुचाने वाले खुराका की आवश्यकता होती हैं जैसे ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड जो कि मछली,एवोकेडो और अखरोट में पाया जाता हैं |

शारीरिक संरचना
मिथुन राशि के जातक औसत से ऊँचे कद के होते हैं | शरीर छरहरा होता हैं और रंग हल्का दबा हुआ होता हैं | तेज आंखे,हल्के बाल,पतली नाक,नुकिली ठोढ़ी और लंबी बांहे होती हैं | इनकी अभिव्यक्ति ऎसी होती हैं जो यह बता देती हैं कि स्थिति इनके नियंत्रण में हैं और आरामदायक हैं | लेकिन ये परिस्थितियों के अनुसार अपने हित में अभिव्यक्ति बदलना जानते हैं | ये मुखर हो कर बोलते हैं | इनकी मांसपेशियां कोमल और पतली होती हैं और हाथ-पैर फ़ैशन माडला की तरह लंबे होते हैं | इनकी उपस्थिति सुंदरता और तेज़ी की एक छाप देती हैं | ये नियंत्रित और शांतचित्त शैली में रहते हैं |

आदतें
अति क्रियाशील मिथुन राशि के जातक अक्सर नाखुन चबाने की आदत अपना लेते हैं | ये आदत इनकी स्वयं के प्रति सजगता और उत्सुकता बताती हैं | ऎसे कार्य जो इनके उंगलियों को व्यस्त रखे जैसे सिलाई-बुनाई या कीबोर्ड इनका मददगार साबित हो सकता हैं | नियमीत रुप से मैनिक्योर करा कर ये इस आदत से निजात पा सकते हैं | ये अपना शायद ही कोइ समय अपने वित्त प्रबंधन में लगाते होंगे और जब समय पर ये बिल नहीं चुका पाते हैं तो तनाव में आ जाते हैं |

स्वास्थ्य
मिथुन राशि के जातक अतिक्रियाशील होते हैं और आसानी से उत्तेजना और अनिद्रा के शिकार हो जाते हैं | इन्हे अपने खाने-पीने और नींद का ध्यान रखना चाहिए |बचपन में ये श्वास सबंधी समस्या जैसे अस्थमा आदि से ग्रस्त हो सकते हैं | बड़े होने पर इन्हे फ़्लू या वाइरल संक्रमण हो सकता हैं | इनके हाथ पैर में भी बैचेनी का प्रभाव देखा जा सकता हैं इसके लिए इन्हे नियमीत रुप से कसरत करना चाहिए | ये बड़े नाजुक मिजाज होते हैं पर कोइ खास बीमारी नहीं होती हैं | ये हमेशा अति उत्तेजित होते हैं और नर्वसनेस के शिकार होते हैं जो तनाव का कारण बनता हैं |

सौन्दर्य
इन्हे पीला और नांरगी रंग सबसे ज्यादा उपयुक्त दिखता हैं | इनकी आंखो की सुन्दरता मस्कारा लगाने से और भी बढ़ जाती हैं | भुरे रंग की लिप्सटिक इनके व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती हैं | मिनी स्कर्ट और स्लीवलेस टाप इनके वर्ण के साथ अच्छी दिखती हैं |कोई भी आउटफ़िट पहनने के पहले ये बहुत सारे कपड़े पहन कर देखते हैं और फ़िर बिल्कुल ही अलग सी चीज पसंद करते हैं |पर ये जो भी पहनते हैं उसे स्टाइल के साथ पहनते हैं और इनका वार्डरोब बहुत बड़ा होता हैं |

0



  0