आज की देशभक्ति

profile
Shivani Tiwari
Mar 15, 2019   •  56 views

जैसा की हम सब जानते है, आज के समय मे सोशल मीडिया पूरे भारत में एक वाइरस की भॉति फैल गया है, वैसे देखा जाय तो यह एक तरह से अच्छी बात है,आज का हमारा लेख भी कुछ इसी पर आधारितहै.........

अब देखिए, जैसे ही देश में कोई घटना घटती है, तो उसकी खबर हमें सोशल मीडिया पर तत्काल मिल जाती है, अभी हाल ही में हुई एक घटना, 'पुलवामा हमला' जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। अगर हम इसकी बात करें तो सोशल मीडिया पर लोग बडे़ ही अच्छे-अच्छे ज्ञान देते है कि सरकार को ऐसा करना चाहिये, सरकार को वैसा करना चाहिये, वैसे एक बात तो है सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियॉ पढ़ना काफी दिलचस्प होता है। एक भाईसाहब ने लिखा था, अब तो भारत और पाकिस्तान में युद्ध होना ही चाहिये। अरे भाई! युद्ध होना या करना इतना आसान तो नही है, कितनों को अपनी जान गवानी पडे़गी ये भी तो सोचिए, सलाह तो काफी अच्छा देते है लोग, लेकिन किसी की सामने आने की हिम्मत नही होती, आयेंगे भी क्यो, सारी देशभक्ति तो वो सोशल मीडिया पर ही कर लेते है। आज के लोगों का देशभक्ति करने का नया माध्यम है सोशल मीडिया।

सलाम तो मैं उस समय के देशभक्तों को करना चाहूँगी जिन्होंने बिना किसी मतलब के, देश को आजाद कराने में अपनी जान गवायी है, क्योकि उस समय के लोग अपने भारत देश सेसच्चा प्रेम करते थे और बिना किसीलालच के देश की सेवा करते हुए शहीद हो गये। जो कि उन्हें पता होता था, हमारे बाद ना तो कोई हमारे परिवार की मदद करने आयेगा और ना ही उन्हें कोई रकम मिलेगी, लेकिन फिर भी उन्होंने ने अपनी जान गवा दी, क्योकि भारत के प्रति उनका लगाव और प्रेप नि:स्वार्थ था।

आज के भारतवासी हर काम करने से पहले अपना ही फायदा ढूढ़ते है, वह चाहे वोट देना हो या फिर कुछ और। अभी मान लीजिए किसी पार्टी ने कहा अगर आप सब हमें वोट देगें तो हमारी सरकार आने पर हम गरीबों को गेहूं और चावल मुफ्त में देगें, तब तो यह तय है की 90%वोट उस सरकार को ही मिलेगा, क्योकि इस देश के लोगों की आदत हो गयी है मुफ्त में रोटिया तोड़ने की; चाहे इसकी वजह से देश बरबाद ही हो जाय।

अगर अब बात नोटबंदी की करें तो, अधिकतर लोगों से सुना मैनें " मोदी सरकार ने ये काम अच्छा नही किया, उनकी वजह से हमें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।" अभी हाल ही की घटना है मैं ट्रेन में थी तीन चारलोग आपस में बात कर रहे थे जिसमें से एक पान खाते हुए बोले " अरे मोदी ने नोटबंदी तो किया लेकिन कुछ काला धन वापस नही आया नोटबंदी करके बस सबको फालतू मे परेशान किया और बहुत सी बात कही उस महाशय ने फिर पान को खिड़की से थूक दिया, और फिर बहस करने मे जुट गये इस समाज की दिक्कत ये है कि सरकार द्वारा किए गए सही कार्यो मे भी वे कमियॉ ही ढूढ़ते है, तभी मुझे लगा शायद इन्हीं जैसे लोगों की वजह से हमारा देश पीछे है।अगर देश की प्रगति होने में थोडा़ दिक्कतों का सामना करना पडे़ तो सह लिजिए कम से कम देश तो सुधरेगा।

दरसल, हमारे देश के लोगों की दिक्कत ही यही है कि उन्हें लगता है कि सब काम सरकार करे, जब थोडा़ सहयोग आप भी करेगे तभी तो सरकार का कार्य और निर्णय सफल होगा। अब जैसे प्रधानमंत्री की मुहिम 'clean india' को सफल बनाने के लिए सरकार ने कितना कुछ किया और कर भी रहे है, लेकिन हमारे भारतवासियों को क्लीन इंडिया तो चाहिये लेकिन फिर भी साफ जगह को गन्दा करने का एक भी मौका नही छोड़ते, वह चाहे स्टेशन हो या और कोई जगह। अपने घर की सफाई तो रोज करेगें लेकिन घर का कचडा़ बाहर सड़क पर ही फेंक देते है। अगरआप अपने शहर को अपने घर जैसा समझकर इस मुहिम में योगदान करेगें तभी तो यह योजना सफल होगी।

17



  17