मनोविज्ञान एक ऐसा विज्ञान जो लोगो के मानसिक प्रक्रियाओं का क्रमबद्ध अध्ययन करता हैं।
मनोवैज्ञानिक (psychologist) वह व्यक्ति जो लोगो के मानसिक प्रक्रियाओं का संपूर्ण अध्ययन करता है।
अक्सर यह देखा गया है, कि मनोवैज्ञािकों को लेकर लोगो के मन में यह विचार रहता है, कि मनोवैज्ञानिक केवल मानसिक रूप से ग्रसित लोगो के लिए ही होते हैं।
ये विचार हर दूसरे व्यक्ति के मन में होता है, जो कि पूर्ण रूप से मिथ्या है।
मनोवैज्ञानिक केवल मानसिक रूप से ग्रसित लोगो का ही इलाज नहीं करता है, बल्कि एक एडवाइजर की तरह भी कार्य करता है।
आप अगर किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव से ग्रसित है, या कोई ऐसी बात है,जो आप किसी और के साथ नहीं सांझा कर पा रहे हैं।
तो आप एक काउंसलर की मदद ले सकते है।
काउंसलर आपको हर तरह के मानसिक स्थिति से निकलने में सहायक होता है।
आज के परिवेश में जहां बच्चों की परवरिश को लेकर मा - बाप चिंतित रह रहे है, उन्हें ये समझ में नहीं आता है, कि बच्चों की सही परवरिश कैसे करें, किस प्रकार से बच्चों के साथ सही तरीके से रहा जाए ।
आज बच्चे के सही परवरिश के लिए भी आप काउंसलर से सलाह ले सकते है।
आज ऐसे बहुत से काउंसलर है,जो आपको सही प्रकार के सलाह दे सकते है।