Golden Thoughts Of Life In Hindi

profile
Aniket Katore
Oct 25, 2019   •  110 views

जीवन का सच्चा उपहार इसे खूबसूरती से डिजाइन करने की आपकी स्वतंत्रता है।

सूर्य के प्रत्येक उदय के साथ, आपको अपने दिन को अर्थ के साथ भरने का मौका मिलता है - अपने जीवन को अपने तरीके से जीने के लिए।
जीवन बहुत छोटा है इसलिए आपको इसे बेहतर बनाने के लिए अच्छा बनाना होगा।

आप अपने जीवन को अपने इच्छानुसार बदल सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पूरी जिंदगी प्रेरित रहना होगा। ऐसी कई स्थितियाँ होंगी जहाँ आप महसूस करेंगे कि अब यह समाप्त हो गया है, लेकिन उस स्थिति में भीआपको अपने उत्साह को ढीला नहीं करना चाहिए।

हम अपने जीवन में कई बाधाओं का सामना करते हैं जैसे कि पारिवारिक समस्याएं, खर्च आदि और कभी-कभी हम अवसाद में भी चले जाते हैं।
और हम फिर उन समस्याओं से उबरने की अपनी सारी आशाएं खो देते है।

1-k26er5ts

क्या मैं सही हूँ ?

इसलिए, बेहतर भविष्य के लिए हमें ऐसी सभी परिस्थितियों में भी प्रेरित होना होगा।

इसलिए, आज केवल आपके लिए, मैं जीवन पर सबसे अद्भुत प्रेरक विचार सामने लाया हूं, जो निश्चित रूप से आपको प्रेरित करेगा और आपको सभी जीवन बाधाओं से लड़ने के लिए एक बेहतर व्यक्ति बना देगा।

तो, चलो हमारे पहले विचार के साथ शुरू करते हैं।

1.

"अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं,
जो पसंद है उसे हासिल कर को या फिर
जो हासिल हुआ है उसे पसंद कर लो...!"

2.

"कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है,
कीमत मौत की नहीं, सांस की होती है,
प्यार तो बहुत करते है दुनिया में........,
कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है..।"

3.

"दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता
एक मुश्किल में साथ देने वाला
और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला ।"

4.

"अपने सपनों को जिंदा रखिए
अगर आपके सपनों की
चिंगारी बुज गई तो इसका
मतलब यह है कि आपने जीते
जी आत्महत्या कर ली है।"

5.

"ज़िन्दगी में खुदा से बस इतना मांग लेना,
एक मां के बिना कोई घर ना हो,
और कोई मा किसी घर से बेघर ना हो।"

2-k26etxyj



6.

"हीरो को परखना है तो अंधेरे का इंतज़ार करो
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है।"

7.

"अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते ,
उन्हें पढ़ना पड़ता है........।"

8.

"किस्मत आपके हाथ में नहीं होती ,
पर निर्णय आपके हाथ में होता है,
किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती,
पर आपका निर्णय आपकी किस्मत बदल सकती है।"

9.

"इतना मत बोलिए की ,लोग चुप होने का इंतज़ार करे
बल्कि इतना बोलकर चुप हो जाइए की ,
लोग दोबारा बोलने का इंतज़ार करे।।"

10.

"जो छोटी सोच वाले मनुष्य होते हैं,
वो बुराई करते है ,
जबकि प्रभावशाली और बड़ी सोच वाले
व्यक्ति की प्रवृति तो माफ़ करने की होती है।"

3-k26ewm2p



11.

"अगर आप सही हो तो ,
गुस्सा करने की कोई जरूर नहीं,
और आप गलत हो तो ,
गुस्सा करने का को हक नहीं।"

12.

"दूसरों पर अपनी असफलता का दोष मंढने वाले,
ज़िन्दगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते है।"

13.

"पूरे की ख्वाइश में इंसान भौत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है।"

14.

"होश का पानी छिड़को,मदहोशी की आंखो पर,
अपनों से न उलजो, गेरो की बातो पर........।"

15.

"कितना भी पकड़ लो ,
फिसलता जरूर है...!
ये वक्त है साहब,
बदलता जरूर है......।"

4-k26ey715



16.

"कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते है ,
जबकि नाकामियाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल
देते है ।"

17.

परेशानी के वक्त कोई सलाह मांगे तो ,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है ,
पर साथ नहीं ......।।।।।"

18.

"वक्त भी सिखाता है और टीचर भी ,
पर दोनों में फरक इतना होता है कि,
टीचर सीखा कर इम्तिहान लेता है और
वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है ......।"

19.

"यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे है जो,
आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है ,
तो आप खुद के चेहरे को आईने में देखिए।।।"

20.

"इंसान कहता है पैसा आए तब में कुछ करके दिखाऊं,
और पैसा कहता है कि कुछ करे तो में आऊ।।।।"

5-k26f0m7r




तो, ये कुछ सुनहरे जीवन विचार हैं जिनका आपको जीवन में सफल होने के लिए अनुसरण करना चाहिए।

अपना जीवन एक बहादुर व्यक्ति की तरह जिएं। दूसरों पर अधिक निर्भर न रहें, अपना रास्ता बनाने की कोशिश करें और अपने रास्ते पर चलें और अपने रास्ते पर आने वाली सभी कठिनाइयों से बचने की कोशिश करें।

इसलिए, आज के लिए बस इतना ही।
अगर आपको मेरा काम पसंद आया तो कमेंट सेक्शन में हा कॉमेंट करे नहीं तो ना’ कमेंट करें।

खुश रहे प्रेरित रहे
3



  3