कर्क कैरियर प्रोफ़ाइल

profile
Rajesh Joshi
Aug 24, 2019   •  831 views

ईमानदार राय और महान सलाह देने वाले,कर्क राशि के जातक अपने निजी स्थान,अपने प्रियजनों, सुरक्षा और अपने से जुड़ी चीजों के प्रति बहुत सुरक्षात्मक होते हैं |ये तेजी से काम करते हैं और यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि जिस तरह से जो काम किया जाना चाहिए वह उसी रूप में किया जा रहा हो | ये चतुरता और सतर्कता के साथ अपने लक्ष्य की दिशा में कदम दर कदम आगे बढ़ते हैं और मंजिल के करीब पंहुचने पर ये अपनी गति बढ़ा देते हैं और शीघ्रता से अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं | इस तरह के खास गुणों से ये उद्यमशीलता और शीर्ष स्तर के प्रबंधन वाली नौकरियां कर सकते हैं जिनमें इन्हे अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर के रखना पड़ता हैं |

जिम्मेदार और समर्पित कर्क राशि के जातक अपना होमवर्क बहुत अच्छी तरह करते हैं और बैठकों और सम्मेलनों में पूरी तैयारी के साथ जाते और सहीं वक्त में पंहुचते हैं | शर्मीले और अंतर्मुखी, कर्क राशि के जातक ध्यान और सुर्खियों में नहीं आना चाहते हैं | वास्तव में, ये खुशी से पृष्ठभूमि में खड़े रहते हैं, अपने हाथों में फ़ाइलों का बण्डल ले कर टीम के सदस्यों को सभी प्रासंगिक और विश्वसनीय डाटा उपलब्ध कराने के लिए और यह उनके लिए एक संतोषजनक अनुभव होगा |

इस राशि के स्वामी चन्द्रमा की कलाओं की तरह कर्क राशि के जातकों का स्वभाव भी जल्दी-जल्दी चढ़ता उतरता रहता हैं |इस समय में इनकी उत्पादकता, दक्षता और उत्साह में भारी कमी आ जाती हैं और जब मूड अच्छा रहता हैं तब कोई भी इससे अछुता नहीं रहता हैं |अगर ऎसे समय में इन्हे ठीक से संभाला ना जाय तो कार्यस्थल पर इनकी छवी खराब होती हैं |और दुसरे लोग इनसे दूरी बनाए रखने में ही भलाई समझते हैं |अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करने के लिए इन्हे बार-बार अपने आवरण में घुसने की फ़ितरत से निजात पाना होगा |

मजबूत अंर्तज्ञान युक्त शक्तियों और कल्पनाशीलता के गुण से धन्य कर्क राशि के जातक विभिन्न विषयों को सीखने की क्षमता रखते हैं, जिससे ये उत्कृष्ट कलाकार, लेखक, संगीतकार, कलाकार और मनोविज्ञानी बन सकते हैं | इसके अलावा, इन संवेदनशील प्रकार के मानव संसाधन के क्षेत्र के कैरियर जैसे कानून, नर्सिंग, शिक्षण, और चाइल्डकैयर को अपना सकते हैं | और इनमे से कोई भी कैरियर ये चुने ये इनकी अहम की तुष्टि के लिए नहीं हो सकता बल्कि आर्थिक रुप से स्थायित्व पाने के लिए होता हैं जिससे ये अपना जीवन सहज बना सकें |

0



  0