बम भोले बम भोले बम बम बम

profile
Lokesh Sharma
Jul 03, 2019   •  1 view

English Title: Bum Bhole Bum Bhole Bum Bum Bum Yahi Wahi Tantar Hai Yahi Wo Mantar Hai Bhajan Lyrics
श्रेणी: शिव भजन

बम बम भोले
यही वो तंत्र है
यही वो मन्त्र है
प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम
कभी योगी कभी भोगी
कभी बाल बर्मचारी
कभी आदि देव महादेव तिर्पुरारी
कभी शंकर कभी शम्भू
कभी बोले भंडारी नाम है
अनंत तोरे जग बिलहारी
शिव का नाम लो
सुबह शाम लो
गाते रहो जब तक
दम में है दम

बम भोले बम भोले बम बम बम

दक्ष प्रजापति जब हुंकार
तिरशूल से शीश उतारा
माफ़ी मांगी होश में आओ
बकरे का जब शीश लगायो
आशुतोष भोले बाबा भये परसन
बकरे ने मुख से जो बोली बम बम

बम भोले बम भोले बम बम बम
कला तित कल्याण कल्पान्त कारी
सदा सन्त दानंद दाता पुरारी
चिता नन्द समहोह मोहे परारी
परती परती परदु मन मंतरी
ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के
ध्यान लगाई के ज्योत जलाई के
शिव को पुकारते चलो जी हर दम

बम भोले बम भोले बम बम बम

खेल रही है जटा गंगा
बाजे डमरू पिकर भंगा
खप्पर खाल बगम्बर अंगा
मेरो भोला मस्त मलंगा
गुरु दासः मांगे तेरी नज़ारे करम

बम भोले बम भोले बम बम बम

0



  0