Meaning of Vernacular in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  22 views
  • बोल चाल का

  • विशिष्ट शब्दावली

  • साधारण गृह निर्माण वास्तुकला

  • देशी भाषा

  • देशी भाषा का

  • अवभाषा

  • बोल-चाल का

Synonyms of "Vernacular"

"Vernacular" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • They established English and vernacular schools in Sibsagar, Nowgong, Gauhati and other places.
    उन्होंने शिवसागर, नवगाँव, गौहाटी तथा अन्य स्थानों में अंग्रेजी और वर्नाकुलर मातृभाषा में स्कूल खोले ।

  • My government will launch a national mission" e - Bhasha” that will develop digital vernacular content and disseminate our classic literature in different languages.
    मेरी सरकार एक ‘‘ई - भाषा’’ नामक राष्ट्रीय मिशन चलाएगी जो विभिन्न भाषाओं में डिजीटल सामग्री तैयार करेगी तथा हमारे क्लासिक साहित्य का विभिन्न भाषाओं में प्रचार - प्रसार करेगी ।

  • An Indian version of bill of exchange in vernacular language.
    स्थानीय भाषा में लिखी जाने वाली हुन्डियां जो विनिमय पत्र का भारतीय स्वरूप हैं ।

  • He also wrote an anonymous book entitled A Few Remarks on the Assamese Language and on vernacular Education in Assam by a native, 1855, a well - written indication of the claim of Assamese to rank as a separate language.
    उन्होंने अपना नाम गुप्त रख कर एक देशवासी, 1855 ए फ़्यू रिमार्कस् ऑन दि असमीज लैंग्वेज़ एण्ड ऑन वर्नाक्यूलर एजुकेशन इन असम शीर्षक से एक पुस्तक भी लिखी जिसमें उन्होंने एक अलग भाषा के रुप से असमिया के दावे की पुष्टि की ।

  • The borrowers would be given an advance notice in vernacular language or language as understood by the borrower as to any change in the terms and conditions including disbursement schedule, interest rates, service charges, prepayment charges, etc.
    ऋणियों को ऋण के निबन्धनों एवं शर्तों, जिसमें संवितरण अनुसूची, ब्याज दरें, सेवा प्रभार, समय - पूर्व भुगतान प्रभार शामिल हैं, में किसी भी परिवर्तन की सूचना उनको समझ में आने वाली स्थानीय भाषा में अग्रिम रूप से दी जाएगी ।

  • We therefore think that little argument is necessary to prove that popular education will never advance in the country unless the system at present pursued in the vernacular schools be remodelled loc. cit.
    इसलिए हम सोचते हैं जब तक इन वर्नाकुलर स्कूलों में दी जा रही शिक्षा का ढाँचा बिलकुल नहीं बदलता तब तक इस बात को सिद्ध करने के लिए बहुत कम तर्क की आवश्यकता है कि इस देश में लोकप्रिय शिक्षा कभी उन्नति नहीं कर पाएगी ।

  • ' ' I wonder why even in the new curricula of the University, translation from English into vernacular and vice - versa, was wot made a compulsory subject in all groups.
    मुझे आश्चर्य होता है कि विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रम में भी अंग्रेजी से भाषा में अनुवाद या भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य को भी वर्गों में आवश्यक क्यों नहीं रखा गया.. ।

  • In the wake of the Mission came a vernacular school, a high school, a school for girls and a midwifery hospital.
    मिशन की गतिविधियों के फलस्वरूप एक प्राथमिक स्कूल, एक हाई स्कूल लड़कियों के लिए तथा प्रसूति केन्द्र की स्थापना हुई ।

  • The scheme required that a student shouldposse ss knowledge of two Vernaculars, namely, a thorough knowledge of his mother - tongue and a less comprehensive knowledge of a second vernacular.
    योजना के अंतर्गत यह अनिवार्य था कि विद्यार्थी को दो देशी भाषाओं का ज्ञान हो यानी अपनी मातृभाषा का सपूर्ण ज्ञान और एक दूसरी देशी भाषा का कुझ कम विस्तृत ज्ञान ।

  • Candidates for the Matriculation examination were to be permitted to answer questions either in their own vernacular or in English.
    गैट्रिक की परीक्षेा के छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देशी भाषा या अंग्रेज़ी में देने की अनुमति दी जानी थी ।

0



  0