Meaning of Uplift in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • सुधार

  • उठाना

  • वक्ष उभारने वाला अंतःवस्त्र

  • उठान/उत्थान/उन्नति

  • उत्थान

  • उल्लसित करना

  • ऊँचा कर/उठा

Synonyms of "Uplift"

Antonyms of "Uplift"

"Uplift" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • It is He who has sent forth His Messenger with guidance and the religion of truth to uplift it above every religion, no matter how much the idolaters hate it.
    अगरचे कुफ्फ़ार बुरा माना करें वही तो है कि जिसने अपने रसूल को हिदायत और सच्चे दीन के साथ भेजता कि उसको तमाम दीनो पर ग़ालिब करे अगरचे मुशरेकीन बुरा माना करे

  • A supporter applied to uplift a dependent part.
    आश्रित भाग को उठाने के लिए लागु एक समर्थक.

  • He had decided not to follow the beaten track but lead a life conducive to his own spiritual advancement and the uplift of his fellowmen.
    उनका निश्चय था कि लीक नहीं पीटेंगे और ऐसी जिंदगी अपनायेंगे जो उनकी अपनी आध्यात्मिक उन्नति और साथियों के उत्थान में सहायक हो.

  • This, spiritual uplift is the poet ' s perennial quest and the recurrent theme of his verse.
    यह आत्मिक उत्थान कवि की चिर - स्थाई खोज एवं उनकी कविता में कथावस्तु की पुनरावृत्ति है ।

  • This caused the doubling of the crustal thickness and uplift of the Tibet Plateau.
    इसके कारण भूपृष्ठ की मोटाई दोगुनी हो गई तथा तिब्बत का पठार ऊपर उठ गया ।

  • He made another tour of the country, this time exhorting the Hindu community to do the work of social service and reform, specially the education and uplift of women in the organised, Western way.
    उन्होने अपने देश की एक और दूसरी यात्रा की और इस बार हिंदू समुदाय को समाज सेवा और सुधार के लिये प्रोत्साहि करते हुये विशेषकर महिलाओं की शिक्षा तथा उद्धार, पश्चिमी तरीके से संगठित रूप में करने पर जोर दिया ।

  • uplift the low level of confidence both in financial reporting and in the ability of auditors to provide the safeguards which the users of company ' s reports sought and expected ;
    वित्तीय रिपोर्टिंग में तथा लेखापरीक्षकों की सक्षमता में विश्वाास के निम्न स्त्र को ऊपर उठाना ताकि उन सुरक्षोपायों की व्यावस्थाो की जा सके जिनकी मांग तथा प्रत्यानशा कम्प्नी रिपोर्टों के प्रयोक्ताो करते है ;

  • Floods did occur periodically but they were not related to tectonic uplift.
    यह दूसरी बात है कि कभी - कभी बाढ़ आ जाती रही हो ।

  • Our national movement was committed not to a doctrine but to a purpose葉he modernization of our society without loss of the Indian personality ; the development and integration of industry and agriculture with modern science and technology ; the uplift of the masses and the ending of archaic, hierarchical systems in which discrimination and exploitation had become entrenched.
    आजादी के लिए हमारा आंदोलन किसी सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध न होकर इस उद्देश्य के प्रति समर्पित था कि हमें भारतीय व्यक्तित्व को खोये बिना अपने समाज को आधुनिक रूप देना है ; हमें आधुनिक विज्ञान और टेक्नोलाजी की सहायता से अपने उद्योगों और कृषि का विकास करना तथा उन्हें समन्वित करना है ; हमें जनता का जीवन स्तर ऊपर उठाना है और ऐसी जर्जर ऊंच - नीच के विचार पर आधारित प्रणालियों को समाप्त करना है जिनके अंतर्गत भेद - भाव और शोषण जड़े पकड़ चुके थे ।

  • It is He who has sent His Messenger with the guidance and the religion of truth, that He may uplift it above every religion. God suffices as a witness.
    वह वही तो है जिसने अपने रसूल को हिदायत और सच्चा दीन देकर भेजा ताकि उसको तमाम दीनों पर ग़ालिब रखे और गवाही के लिए तो बस ख़ुदा ही काफ़ी है

0



  0