Meaning of Spontaneous in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  5 views
  • सहज

  • स्वाभाविक

  • जंगली

  • मनमानी

  • देशज

Synonyms of "Spontaneous"

Antonyms of "Spontaneous"

"Spontaneous" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Genital infection is associated with spontaneous abortion before 20 wks ; possibly prematurity - infection through placenta is uncommon
    जननेन्द्रियों के संक्रमित होने पर 20 सप्ताह के पहले स्वतः गर्भपात हो जाता है, संभवतःअपरिपक्वता - अपरा के जरिये सामान्यतः संक्रमण नहीं होता ।

  • Even at the best the arrangement made by the reason has always in it something of artificiality and imposition, for in the end there are only two spontaneous harmonic movements, that of the life, inconscient or largely subconscient, the harmony that we find in the animal creation and in lower Nature, and that of The Supramental Thought and Knowledge 829 the spirit.
    बुद्धि की रची हुई उत्तम - से - उत्तम व्यवस्था में भी कृत्रिमता और आरोपण का कुछ अंश सदा ही रहता हे, क्योंकि अन्ततः साहजिक समस्वर गतियां तो केवल दो ही हैं, एक तो है निश्चेतन या अधिकांशतः अवचेतन जीवन 848 योग - समन्वय की समस्वरता जिसे हम निश्चेतन या अवचेतन प्राणियों की सृष्टि में एवं निम्न प्रकृति में पाते हैं, और दूसरी है आत्मा की समस्वरता ।

  • The mode of expression is of classical simplicity, the image is only the spontaneous language of thought, and it does not need to be moulded into shape, it is even complete through the mere mention of the word.
    अपनी अभिव्यक्ति में यह ? क्लासिकल ? सहजता लिए हुए है, इसमें निहित बिंब विचारपूर्ण वं स्वत: स्फूर्त भाषा के साथ विद्यमान हैं और इन्हें किसी आकारगत ढांचे की जरूरत नहीं पड़ी है क्योंकि शब्दों के उल्लेख मात्र से इन्हें पूर्णता प्राप्त हो गई है.

  • And give the women their dowries as a gift spontaneous ; but if they are pleased to offer you any of it, consume it with wholesome appetite.
    और स्त्रियों को उनके मह्रा ख़ुशी से अदा करो । हाँ, यदि वे अपनी ख़ुशी से उसमें से तुम्हारे लिए छोड़ दे तो उसे तुम अच्छा और पाक समझकर खाओ

  • It is on record that the idea of holding such a show was mooted by Bal Gandharva, and it was he who took the initiative by personally meeting Bhosale, who gave his spontaneous consent to team up with him.
    इतिहास इस बात का साक्षी है कि इस प्रकार का प्रदर्शन करने का विचार बाल गंधर्व ने ही प्रस्तुत किया था, और वही इस मामलें में पहल करते हुए व्यक्तिगत रूप से आकर भोसलें से मिले थे जिसने स्वेच्छापूर्वक उनके साथ मिलकर प्रदर्शन करने की अपनी सहमति दे दी थी ।

  • The spontaneous disintegration of atomic nuclei.
    परमाणु नाभिकों का स्वतःप्रवर्तित विघटन.

  • The feelings also will be intuitive, seizing upon right relations, acting with a new light and power and a glad sureness, retaining only right and spontaneous desires and emotions, so long as these things endure, and, when they pass away, replacing them by a luminous and spontaneous love and an Ananda that knows and seizes at once on the right rasa of its objects.
    वेदन भी अन्तर्ज्ञानात्मक होंगे, वे 826 योग - समन्वय समुचित सम्बन्धों को एकदम अधिकृत कर लेंगे, नयी ज्योति, शक्ति और प्रसन्नतापूर्ण निश्चितता के साथ कार्य करेंगे, जब तक कामनाएं और भावावेश टिके रहेंगे तबतक वे केवल यथोचित और सहज स्फूर्त कामनाओं और भावावेगों को ही सुरक्षित रखेंगे, और जब वे हमारी सत्ता में से निकल जायेंगे तब वे उनके स्थान पर ज्योतिर्मय एवं स्वयंस्फूर्त प्रेम तथा एक ऐसे आनन्द को प्रतिष्ठित करेंगे जो अपने विषयों के यथार्थ रस को जानता है तथा तुरन्तु अधिकृत कर लेता है ।

  • Spontaneous repigmentation may some times occur.
    कभी स्वतःस्फूर्त पुनःरंजकता हो सकती है ।

  • Bose was touched by this spontaneous overflow of love and affection.
    सुभाषचंद्र बोस इस प्रेम, सदभाव व उनके प्रति लोगों की आस्था से विभोर हो उठे.

  • But the pieces recovered reveal a sharp sensibility and a spontaneous and intimate knowledge of prosody.
    परंतु जो अंश मिले हैं, उनसे श्रीअरविन्द की तीव्रानुभूति और छंदों के बारे में उनके गहन तथा स्वतःस्फूर्त ज्ञान का परिचय मिलता है ।

0



  0