Meaning of Snare in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • फँसाना

  • फंदा

  • प्रलोभन का जाल

  • जाल

  • फंदे में फाँसाना

  • जाल में नीचे बिछी धातु की छड़

  • स्नेयरअ

  • जाल में फसाना

  • फंदे में फँसाना

Synonyms of "Snare"

"Snare" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The wire of the snare had cut deeply into its neck arid the animal was bleeding.
    फंदे के तार से उसकी गर्दन अंदर तक कट गयी थी और वहां से खून बह रहा था ।

  • When his eyes had adjusted to the dim light, he saw a young Nilgiri tahr caught in a snare.
    मंद रोशनी में उसे जाल में फंसा हुआ एक नन्हा नीलगिरि टाहर दिखाई पड़ा ।

  • But all they achieved was an indiscriminate use of images and allusions in the poetry of Persian ghazal writers: the moth and the lamp, the Saki cup - bearer and wine, the cypress - tre and the tulip, the narcissus and the hyacinth, the rose and the nightingale, the spring and the musk, the eyes of the gazelle, the snare of the locks of the Beloved, Leila and Majnun, Shirin and Farhad, Yusuf and Zuleikha. and so on.
    पर उनको इतनी भर सफलता प्राप्त हुई कि उन्होंने फ़ारसी के गज़ल - शायरों के काव्य् म्ें आने वाले बिम्बों और प्रसंगों का अंधाधुंध प्रयोग कियाः परवाना और शमा, साकी और शराब, सरू वृक्ष और लाला, नरगिस और सम्बुल, गुलाब और बुलबुल, बसन्त् और कस्तूरी, मृगनयनी आैर प्रियतम की जुल्फ़ों का फ़ंदा, लैला और मजनूँ, शीरी और फ़रहाद, यूसुफ़ और जुलेखॉ.... आदि - आदि ।

  • He said:" O my Lord! the prison is more to my liking than that to which they invite me: Unless Thou turn away their snare from me, I should feel inclined towards them and join the ranks of the ignorant."
    उसने कहा," ऐ मेरे रब! जिसकी ओर ये सब मुझे बुला रही हैं, उससे अधिक तो मुझे क़ैद ही पसन्द है यदि तूने उनके दाँव - घात को मुझसे न टाला तो मैं उनकी और झुक जाऊँगा और निरे आवेग के वशीभूत हो जाऊँगा ।"

  • The creator Brahma, has spread the snare of maya to distract the man from his real goal.
    रामकली सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने माया का जाल, मनुष्य को असली लक्ष्य से भरमाने को फैलाया है ।

  • He undid the snare, let the animal lie there and went to gather sticks and leaves to make a fire.
    उसने जाल खोल डाला, जानवर को वहीं पड़ा रहने दिया, और आग जलाने के लिए लकड़ियॉँ और पत्तियॉँ बदोरने चला गया ।

  • He said:" O my Lord! the prison is more to my liking than that to which they invite me: Unless Thou turn away their snare from me, I should feel inclined towards them and join the ranks of the ignorant."
    ऐ मेरे पालने वाले जिस बात की ये औरते मुझ से ख्वाहिश रखती हैं उसकी निस्वत मुझे क़ैद ख़ानों ज्यादा पसन्द है और अगर तू इन औरतों के फ़रेब मुझसे दफा न फरमाएगा तो मै उनकी तरफ माएल हो जाँऊ ले तो जाओ और जाहिलों से शुमार किया जाऊँ

  • And they wished to set a snare for him, but We made them the greater losers.
    उन्होंने उसके साथ एक चाल चलनी चाही, किन्तु हमने उन्हीं को घाटे में डाल दिया

  • And they designed a snare for him, but We made them the undermost.
    और फिर उन लोगों ने इबराहीम के साथ मक्कारी करनी चाही

  • And they designed a snare for him, but We made them the undermost.
    अतः उन्होंने उसके साथ एक चाल चलनी चाही, किन्तु हमने उन्हीं को नीचा दिखा दिया

0



  0