Meaning of Reversion in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • परावर्तन

  • प्रतिगमन

  • पुनः पतन

  • लौटना

Synonyms of "Reversion"

"Reversion" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • SOPA is simply a reversion of COICA,
    सोपा असल में कोयका का नया रूप है,

  • That is how We have sent you to a people before whom many a people have come and gone, so that you may announce to them whatever We have revealed to you. But they do not believe in Ar - Rahman. Tell them:" He is my Lord. There is no other god but He. In Him have I placed my trust, and to Him is my reversion."
    अतएव हमने तुम्हें एक ऐसे समुदाय में भेजा है जिससे पहले कितने ही समुदाय गुज़र चुके है, ताकि हमने तुम्हारी ओर जो प्रकाशना की है, उसे उनको सुना दो, यद्यपि वे रहमान के साथ इनकार की नीति अपनाए हुए है । कह दो," वही मेरा रब है । उसके सिवा कोई पूज्य - प्रभु नहीं । उसी पर मेरा भरोसा है और उसी की ओर मुझे पलटकर जाना है ।"

  • The Political Department have been trying for some months to secure the co - operation of the Central Government Departments concerned for negotiating interim arrangements with the States concerned in this sphere, so that the automatic reversion of jurisdiction to States on the lapse of paramountcy will not endanger all - India defence and communications.
    4. पोलिटिकल डिपार्टमेंट इस क्षेत्र में सम्बन्धित राज्यों के साथ अंतरिम व्यवस्थाओं की बातचीत करने के लिए केन्द्रीय सरकार के सम्बन्धित विभागों का सहयोग प्राप्त करने के खातिर कुछ महीनों से प्रयत्न करता रहा है, ताकि सर्वोपरि सत्ता के बाद अपने आप राज्यों के हाथ में लौट आने वाला अधिकार - क्षेत्र अखिल भारतीय प्रतिरक्षा - व्यवस्था तथा संचार - व्यवस्था के लिए कोई खतरा पैदा न करे ।

  • But the human ideal in time is not a reversion to what has been already created or to the wholly uncreated.
    किंतु काल मे मानव आर्दश उसके प्रत्यावर्तन नही हो सकते जो पहले ही रचित है या निंतात प्रकष्ट है ।

  • The least reversion to ego - thought, ego - action, ego - will brings back the consciousness tumbling out of such gnostic Truth as it has attained into the falsehoods of the divided mind - nature.
    अहम्मय विचार, अहम्मयकर्म और अहम्मय संकल्प की ओर जरा - सा भी लौटने से हमारी चेतना ठोकर खाकर अपने उपलब्ध विज्ञानमय सत्य से विभक्त मानसिक प्रकृति के मिथ्या विचार और कर्म आदि में आ गिरती है ।

  • The benefits are personal to the petitioner and there is no explanation as to why the petitioners did not join in and file writ petitions challenging their reversion.
    लाभ याची के निजी हैं और कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि क्यों याची उनके प्रतिवर्तन को चुनौती देते हुए शामिल नहीं हुए और रिट याचिका दाखिल नहीं की.

  • Achieving five percent plus growth rates each in the first two quarters of 2014 - 15 is a healthy sign for an early reversion to the high growth trajectory of 7 - 8 percent.
    2014 - 15 की पहली दोनों तिमाहियों में, पांच प्रतिशत से अधिक की विकास दर की प्राप्ति, 7 - 8 प्रतिशत की उच्च विकास दर की दिशा में शुरुआती बदलाव के स्वस्थ संकेत हैं ।

  • That reversion would be a sterile and impossible effort, hopelessly inadequte to the pressing demands of the present and the far greater demands of our future.
    इस प्रकार से पीछे की ओर लौटना, निष्प्राण और असंभव प्रयास होगा जो वर्तमान की आवश्यकताओं तथा भविष्य की और भी बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए निराशाजनक रूप से अपर्याप्त है ।

  • Under these circumstances, I see nothing wrong in the reversion of the officer.
    इन परिस्थितियों में, मैं अधिकारी के प्रत्यावर्तन को गलत नहीं मानता

  • Where defence and communications are not involved the reversion of jurisdiction offers few problems.
    5. जहां प्रतिरक्षा और संचार - व्यवस्था का कोई सम्बन्ध नहीं है वहां अधिकार - क्षेत्र की वापसी समस्यायें खड़ी करती है ।

0



  0