Meaning of Realisation in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • बोध

  • प्राप्ति

  • वास्तविकताबोधक

  • विक्रय

  • संगीत प्रस्तुति

  • प्रस्तुति

  • उगाही

Synonyms of "Realisation"

"Realisation" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Recent events had made me very unhappy and I had written to Bapu when I was going to Bombay appealing to him to relieve me, but his death changes everything and the crisis that has overtaken us must awaken in us a fresh realisation of how much we have achieved together and the need for further joint efforts in our grief - stricken country ' s interests.
    परन्तु बापू की मृत्यु ने सब कुछ बदल दिया है और जो संकट हम पर आ पडा है उसे हमारे भीतर नये सिरे से यह भाव जाग्रत करना चाहिये कि हमने साथ मिलकर कितना - कितना सिद्ध किया है और हमारे दुःखग्रस्त देख के हित में और भी अधिक संयुक्त प्रयत्न करना हमारे लिए कितना जरूरी है ।

  • Jamshedji Tata ' s dream and its realisation deserve a brief recapitulation, not only because India ' s steel manufacturing owes its birth to that man, but also because almost for half a century the history of the Tatas was the history of the Indian steel industry.
    जमशेद जी टाटा के स्वप्न और उसके साकार होने की स्थिति का संक्षेप उल्लेख करना आवश्यक है, केवल इसीलिए नहीं कि ये भारत में इस्पात निर्माण के जन्मदाता थे वरन् इसलिए भी कि लगभग आधी शताब्दी तक का टाटा उद्योग का इतिहास ही भारतीय इस्पात उद्योग का इतिहास रहा है.

  • In this its inward - gathered state the mental being may have different kinds of realisation of the Supreme in itself or in various aspects or on various levels, but the ideal is to get rid of mind altogether and, going beyond mental realisation, to enter into the absolute trance in which all sign of mind or lower existence ceases.
    अपनी इस अन्तः समाहित अवस्था में मनोमय सत्ता को स्वयं परमोच्च तत्त्व के अथवा उसके विविध पक्षों या नाना स्तरों के विभिन्न प्रकार के साक्षात्कार प्राप्त हो जाते हैं, पर आदर्श यह है कि मन से सर्वथा मुक्त होकर और मानसिक साक्षात्कार से परे जाकर उस पूर्ण समाधि में प्रवेश किया जाय जिसमें मन या निम्नतर सत्ता का कोई भी चिन्ह बाकी नहीं रहता ।

  • Exalt this realisation to a profounder Self than physical Nature and we have the elements of the Yogic knowledge.
    इस अनुभूति को भौतिक प्रकृति से अधिक गंभीर आत्मातक ऊंचा उठा ले जाओ तो तुम यौगिक ज्ञान के मूल तत्त्वों पर जा पहुंचोगे ।

  • Through the realisation of higher and higher principles of being and states of conscious existence we arrive not at the an - nullation of all in a sort of positive zero or even an inexpressible state of existence, but at the transcendent Existence itself which is also the Existent who transcends all definition by personality and yet is always that which is the essence of personality.
    सत्ता के अधिकाधिक ऊंचे मूलतत्त्वों और सचेतन सत्ता की अवस्थाओं के साक्षात्कार के द्वारा हम किसी ऐसी अवस्था में नहीं पहुंचते जिसमें एक प्रकार के भावात्मक शून्य में अथवा यहां तक कि सत्ता की किसी अवर्णनीय स्थिति में सब वस्तुओं का लय हो जाता हो, बल्कि उस साक्षात् परात्पर सत्ता को जा पहुंचते हैं जो सत् भी है, वह सत् सभी व्यक्तित्वमूलक परिभाषाओं से परे है और फिर भी सदा एक ऐसी सत्ता है जो व्यक्तित्व का मूल तत्त्व है ।

  • It does not mistake the pragmatic reality which is the truth of action and mutation for the sole truth, but sees it as a constant realisation of that which is eternally real.
    वह व्यावहारिक सत्य को, जो कर्ममय और विकारशील अवस्था का सत्य है, एकमात्र सत्य समझने की भूल नहीं करता, बल्कि उसे उस सत्ता की, जो सनातन रूप से वास्तविक है, एक सतत चरितार्थता के रूप में देखता है ।

  • Numerous difficulties in the implementation of this method led to a gradual realisation of its inadequacy and compromises and relaxations were made in the administration.
    इस पद्धति को लागू करने में जब अनेक कठिनाइयां आने लगीं तो इसकी अपर्याप्तता का क्रमश: बोध हुआ और तब प्रशासन में कई समझौते किए गए और ढीलें दी गईं.

  • The realisation of their political impotence gave such a shock to the Indians that their faith in their own culture was shaken.
    भारतीयों को उनकी अपनी राजनैतिक कमजोरी के परिणाम महसूस होने से ऐसा धक्का लगा कि उनका अपनी संस्कृति पर से विश्वास हिल गया ।

  • Once there is this realisation, all problems are removed.
    एक बार यह समझ आ जाने के बाद सभी समस्याऍं दूर हो जाती हैं ।

  • The poet again explicitly lays down the sufistic stages: only he puts Tariqat first the way, the routine, then Shariat ritual, then Haqiqat Reality and last of all Maarfat self - realisation.
    उसके बाद शरीयत विधि - विधान, हकीक़त यथार्थ आती हैं और अन्त में मारफ़त आत्मानुभूति आती है ।

0



  0