Meaning of Minister in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • पादरी

  • पुरोहित

  • उपराजदूत

  • सेवा करना

  • अनुष्ठान करना

  • शासकीय अधिकारी का कार्य

  • अनुष्ठानकर्ता

  • मंत्री के रूप में कार्य करना

  • मंत्री

  • अमात्य

Synonyms of "Minister"

  • Curate

  • Parson

  • Pastor

  • Rector

"Minister" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The first Prime minister of India was Jawaharlal Nehru and the Deputy Prime minister our Sardar.
    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हुए श्री जवाहरलाल नेहरु और उप्रधानमंत्री बने हमारे सरदार ।

  • There are certain areas where the Governor may have to use his own wisdom and discretion, e. g. in a appointing a new Chief minister in a situation where no single party or leader commands majority support ; b dismissing a Ministry where it refuses to resign even after losing majority support in the House or after being defeated on a no - confidence motion ; c dissolution of the Assembly on the advice of a Chief minister who has lost majority support ; d determining the royalty for mineral licenses to District Councils in case of tribal areas of Assam, under the Sixth Schedule ; e advising the President of the failure of the constitutional machinery and to impose President ' s rule ; and f giving or withholding assent to Bills, returning a Bill for reconsideration of the House / s or reserving it for the consideration of the President.
    कतिपय ऐसे क्षेत्र हैं जहां राज्यपाल को अपनी बुद्धि तथा विवेक का इस्तेमाल करना पड़ सकता है यथा, क जहां किसी एक पार्टी या नेता को बहुमत का समर्थन प्राप्त न हो, उस स्थिति में नये मुख्यमंत्री की नियुक्ति ; ख उस स्थिति में मंत्रिमंडल की बर्खास्तगी जहां सदन में बहुमत का समर्थन गंवा देने पर भी या अविश्वास - प्रस्ताव पर हार जाने पर भी वह मंत्रिमंडल इस्तीफा देने से इंकार कर दे, ग बहुमत का समर्थन गंवाने वाले मुख्यमंत्री की सलाह पर विधान सभा का विघटन, घ छठी अनुसूची के अधीन असम के जनजातीय क्षेत्रों की दिशा में जिला परिषदों के लिए खनिज लाइसेंसों की रायल्टी का निर्धारण ; ड. राष्ट्रपति को इस बारे में सलाह कि संवैधानिक तंत्र विफल हो गया है और राष्ट्रपति का शासन लागू कर दिया जाए ; तथा च विधेयकों पर अनुमति ।

  • Acting government comes into existence when ministers resign on not getting majority or when there is sudden death of Prime minister / resignation.
    बहुमत समाप्त हो जाने के बाद जब मंत्रि परिषद त्यागपत्र दे देती है तब कामचलाऊ सरकार अस्तित्व मे आती है अथवा प्रधानमंत्री की मृत्यु / त्यागपत्र की दशा मे यह स्थिति आती है ।

  • The presence of the prime minister at the opening function was a surprise.
    प्रारम्भ समारोह में प्रधान मंत्री की उपस्थिति एक आश्चर्य था ।

  • But Sardar was stung to the quick by the veiled hint by Prime minister Nehru that Government had failed to protect Gandhiji and the campaign launched by Jai Prakash Narayan while enjoying the hospitality of the Prime minister that Sardar had failed in his duty.
    परन्तु सरदार को दो बातों से मार्मिक वेदना हुईः प्रधानमंत्री नेहरू के इस छिपे संकेत से कि सरकार गांधीजी की रक्षा करने में असफल रही तथा जयप्रकाशनारायण द्वारा - जिन्हें प्रधानमंत्री का आतिथ्य प्राप्त था - शुरू किये गये इस आन्दोलन से कि सरदार अपने कर्तव्य में चूके थे ।

  • Our first prime minister was the first honorary insured person of the Scheme and the declaration form bearing his signature is a prized possession of the Corporation.
    हमारे प्रथम प्रधान मंत्री योजना के पहले मानद बीमाकृत व्यक्ति थे और घोषणा प्रपत्र पर किए गए उनके हस्ताक्षर निगम की महत्त्वपूर्ण धरोहर हैं ।

  • In contrast, the Islamist movement gains. Establishing a bulwark in the Gaza Strip gives it a beachhead at the heart of the Middle East from which to infiltrate Egypt, Israel, and the West Bank. The Hamas triumph also offers a psychological boost for Islamists globally. By the same token, it represents a signal Western defeat in the “ war on terror, ” brutally exposing Israeli prime minister Ariel Sharon ' s short - sighted, feckless unilateral - withdrawal policy from Gaza as well as the Bush administration ' s heedless rush to elections. A Hamas gunman relaxes in a Fatah facility.
    इसके विपरीत, इस्लामवादी आन्दोलन को लाभ हुआ है । गाजा पट्टी में ताकत स्थापित कर इन्हें एक आधार मिल गया है जो मध्य पूर्व का ह्वदय है और जहाँ से वे मिस्र, इजरायल और पश्चिमी तट में घुसपैठ कर सकते हैं । हमास की विजय ने विश्व भर में इस्लामवादियों के मनोबल को ऊँचा उठाया है । उसी प्रकार आतंकवाद के विरूद्ध युद्ध में यह पश्चिम की पराजय का संकेत भी है जिसने एरियल शेरोन की अल्प दृष्टि को उजागर किया है जो उन्होंने गाजा से एकतरफा वापसी करके दिखाई थी साथ ही चुनावों के प्रति दौड़ने की बुश की बिना मस्तिष्क की नीति भी उजागर हुई है ।

  • Raigad fort, Shivaji ' s former capital, is the only one that ' s being given a facelift, mostly because it was the recipient of a Rs 1 - crore largesse from Prime minister Atal Bihari Vajpayee two years ago.
    शिवाजी की पूर्व राजधानी रायगढे के किले का जीर्णोद्धार हो रहा है, वह भी इसलिए कि दो साल पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसके लिए 1 करोड़े रु.

  • Sir Anerood Jugnauth ; Prime minister of Mauritius
    सर अनरुद्धजगनाथ ; मॉरीशस के प्रधानमंत्री

  • Finally in 2008 king Gyanendra conducted democratic elections in which Maoists got the majority and Prachand became the prime minister and Madheshi leader Rambaran Yadav beame the president.
    अन्त में सन् 2008 में राजा ज्ञानेन्द्र ने प्रजातांत्रिक चुनाव करवाए जिसमें माओवादियों को बहुमत मिला और प्रचण्ड नेपाल के प्रधानमंत्री बने और मधेशी नेता रामबरन यादव ने राष्ट्रपति का कार्यभार सम्हाला ।

0



  0