Meaning of Dominion in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  2 views
  • प्रभुत्व

  • राज्य

  • स्वतंत्र उपनिवेश

  • स्वतंत्र-उपनिवेश

Synonyms of "Dominion"

"Dominion" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He created you from a single person: then created, of like nature, his mate ; and he sent down for you eight head of cattle in pairs: He makes you, in the wombs of your mothers, in stages, one after another, in three veils of darkness. such is Allah, your Lord and Cherisher: to Him belongs dominion. There is no god but He: then how are ye turned away ?
    उसी ने तुम सबको एक ही शख्स से पैदा किया फिर उस से उसकी बीबी को पैदा किया और उसी ने तुम्हारे लिए आठ क़िस्म के चारपाए पैदा किए वही तुमको तुम्हारी माँओं के पेट में एक क़िस्म की पैदाइश के बाद दूसरी क़िस्म की पैदाइश से तेहरे तेहरे अंधेरों रहम और झिल्ली में पैदा करता है वही अल्लाह तुम्हारा परवरदिगार है उसी की बादशाही है उसके सिवा माबूद नहीं तो तुम लोग कहाँ फिरे जाते हो

  • To Him belongs the dominion of the heavens and the earth: and all affairs are referred back to Allah.
    आकाशों और धरती की बादशाही उसी की है और अल्लाह ही की है ओर सारे मामले पलटते है

  • Then they vanquished them by the leave of Allah, and Da ' ud slew Jalut, and Allah vouchsafed him dominion, and Wisdom and taught him of that which He Willed. And, it not for Allah ' s repelling people, some of them by means of others, the earth surely were corrupted ; but Allah is Gracious unto the Worlds.
    फिर तो उन लोगों ने ख़ुदा के हुक्म से दुशमनों को शिकस्त दी और दाऊद ने जालूत को क़त्ल किया और ख़ुदा ने उनको सल्तनत व तदबीर तम्द्दुन अता की और इल्म व हुनर जो चाहा उन्हें गोया घोल के पिला दिया और अगर ख़ुदा बाज़ लोगों के ज़रिए से बाज़ का दफाए न करता तो तमाम रुए ज़मीन पर फ़साद फैल जाता मगर ख़ुदा तो सारे जहाँन के लोगों पर फज़ल व रहम करता है

  • I do not think that the dominion Government will now indulge in an open economic boycott.
    मेरे विचार से अब संघ की सरकार खुले आर्थिक बहिष्कार की नीति नहीं अपनायेगी ।

  • And We made his dominion strong and vouchsafed him wisdom and decisive speech.
    हमने उसका राज्य सुदृढ़ कर दिया था और उसे तत्वदर्शिता प्रदान की थी और निर्णायक बात कहने की क्षमता प्रदान की थी

  • And He it is Who has created the heavens and the earth in truth ; and the very day He will say:" Be!" there will be. His word is the Truth and His will be the dominion on the day when the - Trumpet is blown. He knows all that lies beyond the reach of human perception as well as all that is visible to man ; He is the All - Wise, the All - Aware. '
    उसका क़ौल सच्चा है और जिस दिन सूर फूंका जाएगा ख़ास उसी की बादशाहत होगी ग़ायब हाज़िर का जानने वाला है और वही दाना वाक़िफकार है

  • These discussions had led to a conclusion that the best course would be to transfer power to Indian hands soonas soon as possible on a dominion Status basis.
    इन चर्चाओं के अंत में जिस परिणाम पर पहुंचा गया वह यह था: उत्तम मार्ग वह होगा कि औपनिवेशिक दर्जे के आधार पर भारतीयों के हाथ में जल्दी - जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी - सत्ता सौंप दी जाय ।

  • It would be for Indians to decide according to a procedure laid down whether it should be transferred to one dominion or whether there should be partition resulting in establishing a second dominion Pakistan consisting of Muslim majority areas. 3.
    2. एक निर्धारित पद्धति के अनुसार यह निर्णय करना भारतीयों का काम होगा कि सत्ता औपनिवेशिक राज्य डोमीनियन को सौंपी जाय अथवा भारत का विभाजन किया जाय, जिसका परिणाम मुस्लिम बहुमतवाले क्षेत्रों से बने दूसरे औपनिवेशिक राज्य पाकिस्तान की स्थापना होगा ।

  • " O my People! Yours is the dominion this day: Ye have the upper hand in the land: but who will help us from the Punishment of Allah, should it befall us ?" Pharaoh said:" I but point out to you that which I see ; Nor do I guide you but to the Path of Right!"
    ऐ मेरी क़ौम आज तो तुम्हारी बादशाहत है मुल्क में तुम्हारा ही बोल बाला है लेकिन अगर ख़ुदा का अज़ाब हम पर आ जाए तो हमारी कौन मदद करेगा फिरऔन ने कहा मैं तो वही बात समझाता हूँ जो मैं ख़़ुद समझता हूँ और वही राह दिखाता हूँ जिसमें भलाई है

  • He could not conceive how India could ever be fit for dominion Status.
    वे यह नहीं सोच सके कि किस प्रका र भारत औपनिवेशिक राज्य का दर्जा पाने के योग्य हो सकेगा ।

0



  0