Meaning of Covert in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • गुप्त

  • घना क्षेत्र

  • पत्याश्रिता

  • झाड़ी

  • छिपा हुआ/गुप्त

Synonyms of "Covert"

Antonyms of "Covert"

"Covert" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The gap so created is increasingly being filled by covert or secret weapons.
    इस प्रकार उत्पन्न रीक्ति प्रच्छन्न या गुप्त शस्त्रों द्वारा उत्तरोत्तर भरती जा रही है ।

  • Allah well knows the covert glance and all what lies hidden in the hearts.
    वह निगाहों की चोरी तक को जानता है और उसे भी जो सीने छिपा रहे होते है

  • Covert weather warfare is the obvious choice.
    गुप्त मौसम युद्ध का चुनाव इस कार्य के लिए स्पष्टतः उपयुक्त है ।

  • covert security features
    अप्रकट सुरक्षा विशेषताएं

  • There is what we are sometimes moved to call an intelligence and will operating in the material force and the atom although the words ring false because it is not actually the same thing as our own will and intelligence, let us say, a covert intuition of self - existence at work, but the atom and force are not aware of it and are only the obscure body of matter and of power created by its first effort of self - manifestation.
    स्थूल भौतिक ऊर्जा में तथा परमाणु में एक शक्ति कार्य कर रही है जिसे हम कभी - कभी बुद्धि एवं संकल्पशक्ति के नाम से पुकारने को प्रेरित होते हैं यद्यपि ये नाम हमारे कानों को खटकते हैं एवं अशुद्ध जान पड़ते हैं क्योंकि वह शक्ति तथा हमारी अपनी बुद्धि एवं संकल्पशक्ति असल में एक ही चीज नहीं हैं, यूं कहें कि स्वयम्भू सत्ता की एक प्रच्छन्न अन्तर्ज्ञानशक्ति उनमें कार्य कर रही है, परन्तु परमाणु और ऊर्जा उससे सचेतन नहीं हैं, वे तो जड़तत्त्व तथा पार्थिव शक्ति का एक ऐसा तमसाच्छन्न रूपमात्र हैं जो उसके आत्म - प्राकट्य के प्रथम प्रयास से उत्पन्न हुआ है ।

  • The sattwic, rajasic and tamasic ego is diminished but not eliminated ; or if it seems to disappear, it has only sunk in our parts of action into the universal operation of the gunas, remains involved in them and is still working in a covert, subconscient fashion and may force itself to the front at any time.
    सात्त्विक, राजसिक और तामसिक अहं कम हो गया है पर नष्ट नहीं हुआ है ; अथवा यदि वह लुप्त होता प्रतीत होता है, तो वह हमारे क्रियाशील अङ्गों में गुणों की सार्वभौम क्रिया में केवल दबभर गया है, उनके अन्दर अवगुण्ठित रूप में स्थित है और प्रच्छन्न या अवचेतन ढंग से अभी भी कार्य कमर रहा है तथा किसी भी समय बलपूर्वक सामने आ सकता है ।

  • A mysterious submarine in Israeli territorial waters 11 miles from Haifa in November 2004, which fled upon discovery, turned out to be American, raising memories of the USS Liberty ' s covert mission in June 1967.
    हायफा से 11 मील दूर इजरायल के जलक्षेत्र में नवम्बर 2004 में एक रहस्यपूर्ण छोटाजलपोत अमेरिकी निकला जिसने कि जून 1967 के USS Liberty ' covert mission की यादें ताजा कर दीं ।

  • Its main goal was to conduct covert operations behind Chinese lines in the event of another Indo - China war.
    इसकी स्थापना का उद्देश्य भारत - चीन युद्ध के समय चीन की सीमा रेखा के उस पार जाकर ऑपरेशन चलाना था ।

  • This it cannot do successfully, because it depends on the lower life intuition and on the covert supermind and its intuitive messages for its own real substance and existence.
    पर यह कार्य वह सफलता - पूर्वक नहीं कर सकती, क्योंकि वह अपने वास्तविक सारतत्त्व एवं अस्तित्त्व के लिये निम्नतर प्राणिक अन्तर्ज्ञान पर तथा प्रछन्न अतिमानस एवं उसके अन्तर्ज्ञानात्मक सन्देशों पर निर्भर करती है ।

  • The above similarities between guerilla warfare and weather warfare are not fortuitous because they are the basic features of any covert operation which is intended to intimidate an established authority yearning to establish power over a people by default.
    छापामार युद्ध और मौसम युद्ध की ऊपरवर्णित समानतायें अप्रत्याशित नहीं हैं क्योंकि ये किसी भी प्रच्छन्न कार्रवाई के आधारभूत लक्षण है, जिसका उद्देश्य सुस्थापित प्राधिकार को डरा - धमका कर किसी राष्ट्र पर उसकी लापरवाही से प्रभुत्व स्थापित करना होता है ।

0



  0