Meaning of Commandment in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • आज्ञा/ईश्वर की आज्ञा

  • आज्ञा

  • धर्मादेश

Synonyms of "Commandment"

"Commandment" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • He sends down the angels with the inspiration by His commandment on whom He pleases of His servants, saying: Give the warning that there is no god but Me, therefore be careful to Me.
    वही अपने हुक्म से अपने बन्दों में से जिसके पास चाहता है ' वहीं ' देकर फ़रिश्तों को भेजता है कि लोगों को इस बात से आगाह कर दें कि मेरे सिवा कोई माबूद नहीं तो मुझी से डरते रहो

  • Place not the apostle ' s calling among you on the same footing as your calling of each other. Of a surety Allah knoweth those who slip away privately ; let therefore those who oppose His commandment beware lest there befall them a trial or there befall them a torment afflictive.
    जिस तरह तुम में से एक दूसरे को बुलाया करते हैं उस तरह आपस में रसूल का बुलाना न समझो ख़ुदा उन लोगों को खूब जानता है जो तुम में से ऑंख बचा के खिसक जाते हैं - तो जो लोग उसके हुक्म की मुख़ालफत करते हैं उनको इस बात से डरते रहना चाहिए कि उन पर कोई मुसीबत आ पडे या उन पर कोई दर्दनाक अज़ाब नाज़िल हो

  • Then they turned in disdain from the commandment of their Lord, and the thunderbolt took them and they themselves beholding
    किन्तु उन्होंने अपने रब के आदेश की अवहेलना की ; फिर कड़क ने उन्हें आ लिया और वे देखते रहे

  • Wherefore persevere thou with the commandment of thy Lord, and obey not thou of them, any sinner or ingrate.
    तो तुम अपने परवरदिगार के हुक्म के इन्तज़ार में सब्र किए रहो और उन लोगों में से गुनाहगार और नाशुक्रे की पैरवी न करना

  • So when Our commandment came to pass We overthrew and rained upon it stones of clay, one after another,
    फिर जब हमारा हुक्म आ पहुँचा तो हमने उलट कर उसके ऊपर के हिस्से को नीचे का बना दिया और उस पर हमने खरन्जेदार पत्थर ताबड़ तोड़ बरसाए

  • They consult you concerning women. Say," God has given you directions concerning them. The commandment given to you in the Book concerns the orphan girls to whom you do not give what is prescribed for them, and whom you nevertheless desire to marry, and about helpless children. He has instructed you to deal justly with orphans. God has knowledge of all the good you do.
    ये लोग तुमसे से निकाह के बारे में फ़तवा तलब करते हैं तुम उनसे कह दो कि ख़ुदा तुम्हें उनसे की इजाज़त देता है और जो हुक्म मनाही का कुरान में तुम्हें सुनाया जा चुका है वह हक़ीक़तन उन यतीम लड़कियों के वास्ते था जिन्हें तुम उनका मुअय्यन किया हुआ हक़ नहीं देते और चाहते हो उनसे निकाह कर लो और उन कमज़ोर नातवॉ बच्चों के बारे में हुक्म फ़रमाता है और ये है कि तुम यतीमों के हुक़ूक़ के बारे में इन्साफ पर क़ायम रहो और जो कुछ तुम नेकी करोगे तो ख़ुदा ज़रूर वाक़िफ़कार है

  • So He determined them as seven heavens in two days, and revealed its commandment in every heaven. '
    फिर दो दिनों में उनको अर्थात सात आकाशों को बनाकर पूरा किया और प्रत्येक आकाश में उससे सम्बन्धित आदेश की प्रकाशना कर दी औऱ दुनिया के आकाश को हमने दीपों से सजाया और सुरक्षित करने के उद्देश्य से । यह अत्. न्त प्रभुत्वशाली, सर्वज्ञ का ठहराया हुआ है ।"

  • We had commanded Adam. He forgot Our commandment and We did not find in him the determination to fulfil Our commandments.
    और हमने इससे पहले आदम से वचन लिया था, किन्तु वह भूल गया और हमने उसमें इरादे की मज़बूती न पाई

  • Then they hamstrung the she - camel, disdainfuliy disobeyed the commandment of their Lord, and said: ' O Salih! Bring upon us the scourge with which you threatened us if you are truly a Messenger. '
    ग़रज़ उन लोगों ने ऊँटनी के कूचें और पैर काट डाले और अपने परवरदिगार के हुक्म से सरताबी की और कहने लगे अगर तुम सच्चे रसूल हो तो जिस से हम लोगों को डराते थे अब लाओ

  • And when We said to the angels: Make obeisance to Adam ; they made obeisance but Iblis. He was of the jinn, so he transgressed the commandment of his Lord. What! would you then take him and his offspring for friends rather than Me, and they are your enemies ? Evil is change for the unjust.
    याद करो जब हमने फ़रिश्तों से कहा," आदम को सजदा करो ।" तो इबलीस के सिवा सबने सजदा किया । वह जिन्नों में से था । तो उसने अपने रब के आदेश का उल्लंघन किया । अब क्या तुम मुझसे इतर उसे और उसकी सन्तान को संरक्षक मित्र बनाते हो ? हालाँकि वे तुम्हारे शत्रु है । क्या ही बुरा विकल्प है, जो ज़ालिमों के हाथ आया!

0



  0