Meaning of Ascetic in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  1 view
  • सन्यासी

  • यति

  • तपस्वी/योगी

  • गृहस्थ

  • संन्यासी

  • आत्म संयमी

  • यति विषयक

  • योगी से सम्बद्ध

  • सन्यासी से सम्बद्ध

  • तपस्वी से सम्बद्ध

  • जोगी

  • संयमी

Synonyms of "Ascetic"

"Ascetic" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Gandhi, the stern ascetic, was more humane than the humanist ; a kill - joy in theory he brought comfort to millions of human hearts.
    गांधी, जो कठोर साधक थे, मानवतावादी से कहीं अधिक मानववादी थे. वह रंग में भंग डालने वाला एक सिद्धांत लेकर आए थे, ऋससे कि लाखों - करोंडऋओं दिलों को सुर्खचैन मिलता.

  • From there Ram travelled again and met ascetic Sharbang.
    वहाँ से फिर राम ने आगे प्रस्थान किया और शरभंग मुनि से भेंट की ।

  • Like all the other Gosvamins, Jiva also led an ascetic life at Vrindavana till his death.
    अन्य गोस्वामियों की तरह जीव ने भी मृत्युपर्यंत वृंदावन में रहकर संन्यासी का जीवन व्यतीत किया ।

  • Like Rupa, he also led an ideal ascetic life at Vrindavana, living on alms only, shorn of all sorts of material comfort.
    रूप की तरह वह भी वृंदावन में केवल भिक्षा पर यापन करते हुए हर प्रकार के मौलिक सुखों को त्याग कर आदर्श संन्यासी जीवन व्यतीत करते थे ।

  • Let me spend without anguish the praise - worthy life of an ascetic on your banks, rich in fruits and roots18 v. 3.
    अब तो फल - फूल से समृद्ध तुम्हारे किनारों पर प्रशस्य मुनि - वृत्ति अपना कर मेरा जीवन बीते ।

  • His intensely devotional Jife of this period seemed uneventful from outside The life of an ascetic like Chaitanya could not always be full of activities like those of kings or administrators But from the religious point of view, this part of his life was of great significance.
    चैतन्य जैसे संन्यासी का जीवन राजाओं या शासकों की तरह सदैव घटनाओं से भरा नहीं रह सकता था लेकिन धार्मिक दृष्टि से उनके जीवन का यह भाग बहुत महत्वपूर्ण है ।

  • This is in fact what the mass of men do ; a small minority trample down the life instinct and strain after an ascetic perfection ; most obey the gross will to live with such modifications and restraints as society imposes or the normal social man has been trained to impose on his own mind and actions ; Purification The Lower Mentality 659 others set up a balance between ethical austerity and temperate indulgence of the desiring mental and vital self and see in this balance the golden mean of a sane mind and healthy human living.
    सच पूछो तो अधिकतर लोग यही कुछ करते हैं; बहुत थोड़े - से लोग ऐसे भी होते हैं जो जीवन की सहज - प्रवृत्ति को कुचलकर तपस्वियों की - सी पूर्णता के लिये यत्न करते हैं; बहुत - से लोग जीने की स्थूल इच्छा का अनुसरण भी करते हैं, अवश्य ही, वे उसमें कुछ ऐसे परिवर्तन कर लेते हैं तथा कुछ ऐसे प्रतिबन्ध लगा लेते हैं जिन्हें समाज उनपर लागू करता है या जिन्हें अपने मन तथा कार्यों पर लागू करने की शिक्षा साधारण सामाजिक मनुष्य को दी गयी है; कुछ अन्य लोग नैतिक तपस्या तथा कामनामय मानसिक एवं प्राणिक सत्ता की संयत तृप्ति के बीच एक प्रकार के सनतुलन का आदर्श स्थापित करते हैं और इस सन्तुलन में अविक्षिप्त मन तथा स्वस्थ मानव - जीवन के सुनहरे मध्यम मार्ग का दर्शन करते हैं ।

  • The ascetic gave him a curse that whenever he indulges in intercourse, he will die. Upset with this, Pandu gave Dhritarashtra the kingdom and migrated to the forest with his wives.
    उस ऋषि से शापित हो कि अब जब कभी भी तू मैथुनरत होगा तो तेरी मृत्यु हो जायेगी पाण्डु अत्यन्त दुःखी होकर अपनी रानियों सहित समस्त वासनाओं का त्याग करके तथा हस्तिनापुर में धृतराष्ट्र को अपना का प्रतिनिधि बनाकर वन में रहने लगें ।

  • There was once an ascetic who went naked in the streets.
    एक बार एक योगी गलियों में नग्न घूमा करते थे ।

  • In the apprehension of reality the struggle for the conquest of nature is of greater help than the ascetic self - discipline of the Sufi.
    यथार्थ की सभावना में, प्रकृति पर विलय के लिए सघर्ष, सूफियों के तपस्यामय आत्म संयम की अपेक्षा अधिक सहायक होता है.

0



  0