Meaning of Apprehensive in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  0 views
  • डरपोक

  • चिंतित

  • आशंकावान

  • कातर

  • बोदगम्य/आशंकावान

  • भययक्त

Synonyms of "Apprehensive"

"Apprehensive" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • Who fear their Lord unseen, while they are of the Hour apprehensive.
    जो बे देखे अपने परवरदिगार से ख़ौफ खाते हैं और ये लोग रोज़े क़यामत से भी डरते हैं

  • Indeed We presented the Trust to the heavens and the earth and the mountains, but they refused to undertake it and were apprehensive of it ; but man undertook it. Indeed he is most unjust and ignorant.
    हमने अमानत को आकाशों और धरती और पर्वतों के समक्ष प्रस्तुत किया, किन्तु उन्होंने उसके उठाने से इनकार कर दिया और उससे डर गए । लेकिन मनुष्य ने उसे उठा लिया । निश्चय ही वह बड़ी ज़ालिम, आवेश के वशीभूत हो जानेवाला है

  • Those who do not believe in it seek to hasten it ; but those who believe are apprehensive of it, and they know it to be the truth. Absolutely, those who question the Hour are in distant error.
    उसकी जल्दी वे लोग मचाते है जो उसपर ईमान नहीं रखते, किन्तु जो ईमान रखते है वे तो उससे डरते है और जानते है कि वह सत्य है । जान लो, जो लोग उस घड़ी के बारे में सन्देह डालनेवाली बहसें करते है, वे परले दरजे की गुमराही में पड़े हुए है

  • Those who fear their Lord in private, and are apprehensive of the Hour.
    जो बे देखे अपने परवरदिगार से ख़ौफ खाते हैं और ये लोग रोज़े क़यामत से भी डरते हैं

  • But today finding him quiet and reticent Priti Bala became a bit apprehensive.
    मगर आज वह ऐसे चुपचाप आकर लेट गया तो प्रतीबाला को चिंता हुई ।

  • or that He will not seize them when they are apprehensive of the impending calamity ? Surely your Lord is Most Compassionate, Most Merciful.
    क्या अल्लाह की पैदा की हुई किसी चीज़ को उन्होंने देखा नहीं कि किस प्रकार उसकी परछाइयाँ अल्लाह को सजदा करती और विनम्रता दिखाती हुई दाएँ और बाएँ ढलती है ?

  • Is he who supplicates in the watches of the night, prostrating and standing, apprehensive of the Hereafter and expecting the mercy of his Lord... ? Say, ‘Are those who know equal to those who do not know ? ’ Only those who possess intellect take admonition.
    या वह व्यक्ति जो रात की घड़ियों में सजदा करता और खड़ा रहता है, आख़िरत से डरता है और अपने रब की दयालुता की आशा रखता हुआ विनयशीलता के साथ बन्दगी में लगा रहता है ? कहो," क्या वे लोग जो जानते है और वे लोग जो नहीं जानते दोनों समान होंगे ? शिक्षा तो बुद्धि और समझवाले ही ग्रहण करते है ।"

  • The Book will be set up. Then you will see the guilty apprehensive of what is in it. They will say, ‘Woe to us! What a book is this! It omits nothing, big or small, without enumerating it. ’ They will find present whatever they had done, and your Lord does not wrong anyone.
    और लोगों के आमाल की किताब रखी जाएँगी तो तुम गुनेहगारों को देखोगे कि जो कुछ उसमें है सहमे हुए हैं और कहते जाते हैं हाए हमारी यामत ये कैसी किताब है कि न छोटे ही गुनाह को बे क़लमबन्द किए छोड़ती है न बड़े गुनाह को और जो कुछ इन लोगों ने किया था वह सब मौजूद पाएँगें और तेरा परवरदिगार किसी पर ज़ुल्म न करेगा

  • Why should you continue to make us feel apprehensive by standing on the brink of perdition, raising one foot but not actually taking that step forward ?
    अधपतन के गड्ढे की ओर पाँव बढ़ाकर खडे - खडे हमें भी क्यों डरा रहे हो!

  • All ranks of both communities including officers of the I. P. fear the results of communal favouritism which is likely to result from ministerial intervention in domestic matters and are apprehensive that merit will count for nothing in the matter of promotion and disciplinary action in respect of alleged offences.
    दोनों कौमों के कर्मचारी इनमें इंडियन पुलिस के अफसरों का भी समावेश होता है साम्प्रदायिक पक्षपात के परिणामों से भयभीत रहते हैं - जो संभवताः घरेलू मामलों में मंत्रियों के हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप खडा हो सकता है, और यह आशंका भी उनके मन में है कि पदोन्नति तथा आरोपित अपराधों के विषय में की जाने वाली अनुशासन सम्बन्धी कार्रवाई के मामलों में योग्यता की कदर नहीं की जायगी ।

0



  0