सावन की घटाओ धीरे धीरे आना के बोल (Lyrics) - Age Badho

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  1 view

यह गाना फ़िल्म "Age Badho" से है।

===================

गाने के बोल

म :( सावन की घटाओ

धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना ) -२

बेदर्द तितलियो -२
शोर ना मचाना
तुम शोर ना मचाना
सजनी का मेरे नाज़ुक बदन है
नाज़ुक बदन है
( भोला है मन डर जाये ना
डर जाये ना ) -२

सावन की घटाओ
धीरे-धीरे आना
धीरे-धीरे आना
सावन की घटाओ

खु :( ओ
गाने वाले ज़रा धीरे
हाँ
ज़रा धीरे-धीरे गाना
हो
धीरे-धीरे गाना ) -२

( मैं प्रेम्-दिवानी ये भूल न जाना
ओ कहीं भूल न जाना ) -२

सजनी को तेरे बादल की दमक
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
बिजली की चमक डरवाये ना
हाँ
डरवाये ना

सावन की घटाओ -२
धीरे-धीरे आना
हो
धीरे-धीरे आना -२
सावन की घटाओ

0



  0