लाखों तारे आसमान में एक मगर ढूँडे ना मिला के बोल (Lyrics) - Hariyali Aur Rasta

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  1 view

यह गाना फ़िल्म "Hariyali Aur Rasta" से है।

===================

गाने के बोल

लाखों तारे आसमान में, एक मगर ढूँढे ना मिला

देखके दुनिया की दीवाली, दिल मेरा चुपचाप जला
दिल मेरा चुपचाप जला ॥।

क़िस्मत का है नाम मगर्, काम है ये दुनिया वालों का
फूँक दिया है चमन हमारे ख़्वाबों और खयालों का
जी करता है खुद ही घोंट दें, अपने अरमानों का गला
देखके दुनिया की दीवाली ॥।

सौ-सौ सदियों से लम्बी ये ग़म की रात नहीं ढलती
इस अंधियारे के आगे अब ऐ दिल एक नहीं चलती
हंसते ही लुट गई चाँदनी, और उठते ही चाँद ढला
देखके दुनिया की दीवाली ॥।

मौत है बेहतर इस हालत से, नाम है जिसका मजबूरी
कौन मुसाफ़िर तय कर पाया, दिल से दिल की ये दूरी
कांटों ही कांटों से गुज़रा, जो राही इस राह चला
देखके दुनिया की दीवाली ॥।

0



  0