माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं के बोल (Lyrics) - Ahista Ahista

profile
Arjit Shreevastav
May 07, 2019   •  2 views

यह गाना फ़िल्म "Ahista Ahista" से है।

===================

गाने के बोल

माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं

कैसे कहें के तेरे तलबग़ार हम नहीं

तन को जालाके राख़्ह बनाया, बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं

सींचा था जिसको हमने तमन्न के खून से
चमन में उस बहार के हक़दार हम नहीं

धोख दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर्
ये किस तरह कहें के गुनेहगार हम नहिं

0



  0