आ ये प्यार तो है एक धोखा अल्लाह करे दिल न लागे किसी से के बोल (Lyrics) - Andaaz

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  28 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Andaaz" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

अ :आ ( आ आ आ ) -३

ये प्यार तो है एक धोखा इसलिए मैने दिल को रोका -२
हम जिस पे मरें वो भी हमपे मरे सोच के रात भर हम जगे
ओय ओय ओय ओय्
अल्लाह करे दिल न लागे किसी से -४

बड़ा सीधा-सादा बड़ा भोला-भाला
है सबसे जुदा वो दीवाना मेरा
अभी फ़ासला है मगर ये पता है
हक़ीक़त बनेगा फ़साना मेरा

बड़े जोश में है न हम होश में हैं
संभालो हमें हम बहकने लगे
बताएँ तो कैसे छुआ तुमने ऐसे
तो हम बन के ख़ुश्बू महकने लगे
सो :इश्क़ तो है हवाओं का झोंका इसलिए मैने दिल को रोका -२
अ :हम जिस पे मरें ॥।
अल्लाह करे दिल न ॥।

सो :सुहानी डगर में तुम्हारी नज़र में
ख़यालों की दुनिया बसाएँगे हम्
मोहब्बत की लड़ियाँ हसीं चन्द घड़ियाँ
सनम ज़िन्दगी से चुराएँगे हम्

अ :सजा दो ये गेसू चुरा लो ये ख़ुश्बू
मुझे बाज़ुओं में छुपा लो सनम्
बहारों में आ के गले से लगा के
मुझे अपनी दुल्हन बना लो सनम्
सो :इस चाहत ने हमको टोका इसलिए मैने दिल को रोका -२
अ :हम जिस पे मरें ॥।
अल्लाह करे दिल न ॥।

0



  0