गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Anaarkali" से है।
इस गाने के बोल Hasrat ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
ज़िन्दगी बेबस हुई है बेक़सी का साथ है
एक हम हैं इस क़फ़स में या ख़ुदा की ज़ात है
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का -२
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
( तू देखता रहे और दुनिया हमें सज़ा दे
क्या जुर्म है मोहब्बत इतना ज़रा बता दे ) -२
मन्ज़िल पे क्यूँ लुटा है
मन्ज़िल पे क्यूँ लुटा है हर कारवाँ ख़ुशी का
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
( इतनी सी इल्तिजा है तुझसे मेरी दुआ की
अल्लाह शर्म रखना दुनिया में तू वफ़ा की ) -२
होता है मौत ही तो
होता है मौत ही तो अन्जाम ज़िन्दगी का
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का