क्यों उन्हें दिल दिया हाय ये क्या किया के बोल (Lyrics) - अनोखी अदा

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  4 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "अनोखी अदा" से है।

  • इस फ़िल्म में सुरेंद्र, नसीम बानो ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार नौशाद हैं।

  • इस गाने के बोल नौशाद ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

(क्यों उन्हें दिल दिया हाय ये क्या किया

शीशे को पत्थर से टकरा दिया) – 2
जिनको आता नहीं है वफ़ा का चलन
उनसे लगी है लगन
ठेस लगती है जिस दम को कहता है मन
उजड़े ना दिल का चमन
पास रहकर सदा
है वो हमसे जुदा
क़िस्मत ने ये दिन भी दिखला दिया
कौन भूला हुआ
आज याद आ गया
ये किसने फिर दिल को तड़पा दिया
फिर मेरे दिल मे जागा मोहब्बत का ग़म
घुटने लगा मेरा दम
किसने रखा मेरी ज़िंदगी मे क़दम
और ये कहा तेरे हम
तू ही ऐ दिल बता
किसने देकर सदा
आँखों का पैमाना छलका दिया
कौन भूला हुआ … तड़पा दिया

0



  0