गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Aurat Ka Pyaar" से है।
इस गाने के बोल Aga H Kashmiri ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
अरे मैं तो लुट गई आके तेरे बाग़ में माली
नर्गिस ने आँख की मस्ती फूलों ने चुराई लाली
बुलबुल ने मिठास गले की मोरों ने चाल मतवाली
सम्बुल ने बल ज़ुल्फ़ों के कलियों ने हँसी उड़ा ली
कैसी चोरी सीना-जोरी से हैं लूटे मेरे हुस्न के बूटे
क्या ख़बर थी मुझको बाग़ में तेरे चोर हैं डाली-डाली