बाल श्रम या यूं कहे कि बाल मजदूरी जो हमारे समाज में व्याप्त बुराईयों में से एक है, जो अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, बाल मजदूरी के खिलाफ बहुत से कानून बने है, लेकिन उसके बाद भी आज भी हमारे देश में बाल मजदूरी नहीं रुक रही है, आज हर जगह बाल मजदूरी होती दिखाई दे रही है, चाहे वो चाय की दुकान हो ता फिर कोई इमारत का काम हर जगह आपको बच्चे काम करते हुए मिल जाएंगे ।
बाल श्रम एक बड़ने के पीछेएक ही नहीं बल्कि बहुत से कारण है, जो बाल मजदूरी को बढ़ावा दे रहे है, और जिसके वजह से आज बाल मजदूरी ने एक भयानक रूप ले लिए है, जिससे हटाना नामुमकिन सा हो गया है।
बाल मजदूरी को बड़ने के प्रमुख कारण है ,जो हमारे देश में बाल मजदूरी को बढ़ावा दे रहे है, और जिनकी वजह से आज बाल श्रम बड़ रहा हैं।
अशिक्षा - एक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं, शिक्षा ही एक ऐसी चीज है, जो इंसान को पशु से प्राणी बनती है, अगर शिक्षा का अभाव हो तो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा, देश में आज भी ऐसे कई लोग है, जो शिक्षा से दूर है, जिसकी वजह से आज देश में अनेक प्रकार की बुराइयों का जन्म हो रहा है, जिसमें से ही एक बाल मजदूरी है, जो की हमारे देश में बढ़ती जा रही है।
ग़रीबी - आज हमारे देश में व्याप्त गरीबी जो कि हमारे देश को जंजीरों को तरह जकड़ा हुआ है, उससे भी बाल श्रम को बढ़ावा मिल रहा है, गरीबी के कारण आज बाल मजदूरी करने के लिए बच्चे मजबूर हो गए है।
बाल मजदूरी रोकने के लिए यह आवश्यक है, कि हम शिक्षा को बढ़ावा दे, ताकि देश के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, और बाल मजदूरी जैसे सामाजिक कलक को रोका जा सके।