वृषभ कैरियर प्रोफ़ाइल

profile
Rajesh Joshi
Aug 24, 2019   •  1412 views

वृषभ राशि के जातक मेहनती और लगनशील होते हैं | ये गर्दन तोड़ गति से काम नहीं करते हैं पर ये वफादार, भरोसेमंद और मेहनती कार्यकर्ता होते हैं जिनके अपने टीम में होने से आप सहुलियत महसूस करेंगे क्योंकि ये काफ़ी सहयोगात्मक होते हैं | ये बहुत व्यावहारिक है और धरती से जुड़े इंसान हैं, और कल्पना की उड़ाने भरना इन्हे पसंद नहीं हैं |इस प्रकार, ये किसी भी कंपनी की सेवा के लिए उपयुक्त रहते हैं, यहां तक कि ये अपनी स्वयं की कंपनी बना सकते हैं |

हालांकि इनका व्यापार कौशल तेज रहता हैं पर इनके अन्दर का कलाकार अव्यक्त रह जाता हैं | इनके जिद्दीपने की वजह से इनकी कड़ी मेहनत का सही मुल्याकंन नहीं हो पाता हैं | ये बहुत गुस्से वाले होते हैं और जब इनका गुस्सा भड़क जाये तो इनके सामने से हट जाने में ही भलाई हैं | आपको इनको संभालने के लिए चतुराई से काम लेना होगा और अपने लक्ष्य के प्रति फ़ोकस रहने के लिए प्रेरित करना होगा |इसके लिए आपको इन्हे कुछ दिनों की छुट्टी या बोनस का लालच देना होगा | इस तरह से आप अपने लक्ष्य की पूर्ति कर पायेंगे |

यदि आपके किसी कार्य को पूरा करने की अंतिम सीमा रेखा आ गयी हैं तो आप वृषभ राशि के जातक पर भरोसा कर सकते हैं |जब इन्हे जिम्मेदारी दे दी जाती हैं तो ये पूरी शिद्दत से निभाते हैं |और काम को पूरा करने में जी-जान लगा देते हैं |

यदि वृषभ राशि के जातक किसी कंपनी में नेतृत्व कर रहें हो तो आफ़िस का माहौल अनौपचारिक और आरामदायक पर फ़िर भी पेशेवर होगा |यह ऎसा आफ़िस होगा जँहा ग्रहाक,साक्षात्कारी और सहयोगी सुख और आराम से रह सकते हैं | इनकी महत्वकांक्षा हालांकि बहुत ऊँची नहीं रहती हैं पर ये अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शिखर को छू पाते हैं जबकि इनका प्रबंधकिय गुण भी बहुत ज्यादा उपयोग में नहीं आ पाता हैं |

वृषभ के लिए सबसे उपयुक्त व्यवसायों में से हैं बैंकिंग, प्रदर्शन कला, खातों, या किसी भी तरह का अन्य कैरियर जिसमें एकल दिमाग निर्णय की आवश्यकता हो तो फ़िर ये काम की एकरसता और भार की परवाह किए बिना धैर्य के साथ कार्यभार संभालते हैं |

0



  0