घुँघरू टूट गये - War Song Lyrics

profile
Miraya Jain
Sep 06, 2019   •  98 views

GHUNGROO LYRICS IN HINDI

In the sun and sand the sea in the night
And I am feeling alright and I am feeling alright

अरिजीत सिंह
क्यूँ लम्हे खराब करें
आ ग़लती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें

क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही इक बार सही
इक रात की कर ले तू यारी

सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये

शिल्पा राव
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये

क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
दो बार नही इक बार सही
इक रात की कर ले तू यारी

सुबह तक थाम के मेरा हाथ
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये

GHUNGROO TOOT GAYE LYRICS IN HINDI

Read About War Movie on Wikipedia - https://en.wikipedia.org/wiki/War_(2019_film)

क्यूँ लम्हे खराब करें lyrics, सुबह तक मान के मेरी बात lyrics

0



  0