Meaning of Editorial in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 07, 2020   •  1 view
  • सम्पादकीय लेख

  • सम्पादकीय

  • संपादकीय

  • संपादकीयअ

Synonyms of "Editorial"

"Editorial" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The Statesman was particularly critical and I am enclosing a copy of the Statesman ' s editorial which, I think, is fairly representative of general public reaction.
    ' स्टेट्समैन ' ने खास तौर पर उसकी खयाल से सामान्य लोक - प्रतिक्रिया का काफी हद तक प्रतिनिधित्व करता हैं ।

  • In fact, the social commitment and vision of Malayala Manorama is evident from the fact that its first editorial was on the demand for education of ‘Pulayas’, a community of untouchables, who were not allowed to walk on public roads in those days.
    वास्तव में मलयाला मनोरमा की सामाजिक प्रतिबद्धता तथा उसकी संकल्पना इस तथ्य से सिद्ध होती है कि इसका पहला संपादकीय ‘पुलयाज’ की शिक्षा के लिए मांग पर था जो कि अछूत समुदाय से थे और उन्हें उन दिनों सार्वजनिक सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं थी ।

  • The portionnearly one half of the Holy Bookhe had done was published posthumously in seven large volumes by Dr Balbir Singh with characteristic brotherly affection and scholarly editorial care.
    ग्रंथ के आधे भाग के लगभग ही उन्होंने पूरा किया था जिसे उनकी मृत्यु के उपरान्त डॉ० बलवीर सिंह ने भ्रातृ - स्नेह एवं संपादकीय क्षमता के साथ 7 बड़े खण्डों में प्रकाशित किया ।

  • Have you read the editorial column ?
    क्या तुमने सम्पादकीय स्तम्भ पढ़ लिया है ।

  • In its issue of 22nd February, 1840, The Oriental Observer wrote in its editorial that a Calcutta audiencean Indian audience we should sayis always compared with those of any part of Europe, a highly respectable audience.
    ओरियंटल आब्जर्वर ने 22 फरवरी, 1840 के अंक के संपादकीय लेख में लिखा थाः कलकत्ता के दर्शक वर्ग - बल्कि यों कहिए कि भारतीय दर्शक वर्ग - की तुलना, जो कि एक अत्यंत आदरणीय दर्शक वर्ग है, सदैव यूरोप के किसी भी भाग के दर्शक वर्ग से की जाती है ।

  • In 1834, after the news of Rammohun ' s death had reached Calcutta, a meeting had been held where it was decided ' to commemorate by a suitable memorial the talents and virtues of the late Rammohun Roy ', but no concrete steps seem to have been taken to give effect to this pious resolution for eight long years, as an editorial Note in the Friend of India of July 7, 1842, pertinently pointed out.
    1834 में जब राममोहन राय की मृत्यु की खबर कलकत्ते पहुंचती तो एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें यह निश्चय किया गया कि स्वर्गीय राममोहन राय की प्रतिभा और गुणों की स्मृति को अमर रखने के लिए एक उपयुक्त स्मारक बनाया जाय, लेकिन आठ साल बीतने पर भी इस पुण्य प्रस्ताव को कार्यान्वित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया, जैसा कि फ्रेंण्ड ऑफ इण्डिया के 7 जुलाई, 1842 की एक सम्पादकीय टिप्पणी के लोगों को याद दिलाते हुए लिखा था ।

  • One way of judging the character and liveliness of a paper is to examine its editorial page.
    किसी भी पत्र के बारे में कोई राय बनाने का एक तरीका यह है कि उसके सम्पादकीय पृष्ठ की जांच की जाए ।

  • To which a Tokyo newspaper ran an editorial that sharply criticized the whitewash of generalities.
    टोकियों के एक अखबार में छपे संपादकीय ने इस लीपापोती की तीखी आलोचना की ।

  • The students of the Law College in the issue of their magazine of January 1936, expressed their affection and lauded him in the editorial.
    विधि महाविद्यालय की जनवरी 1936 की पत्रिका में लॉ कालेज के विद्यार्थियों ने डा. आंबेडकर के प्रति अपना हार्दिक स्नेह व्यक्त करते हुए संपादकीय लेख में उनकी प्रशंसा की ।

  • The other was Henry Polak, a young Englishman, who was then serving on the editorial staff of the Transvaal Critic.
    दूसरे थे एक अंगेज युवक हेनरी पोलक जो तब ट्रांसवाल क्रिटिक के संपादकीय विभाग में कार्यरत थे ।

0



  0