Meaning of Ear in Hindi - हिंदी में मतलब

profile
Ayush Rastogi
Mar 08, 2020   •  0 views
  • सुनना

  • ध्यान

  • गुदा

  • ध्यान देना

  • समझ

  • बीज

  • सिरा

  • दाना

  • हथा

  • गुठली

  • कान

  • बाली

  • अष्टि

  • बाल{गेहूँ चने आदि की}

  • श्रवण

Synonyms of "Ear"

  • Auricle

  • Pinna

  • Spike

  • Capitulum

"Ear" शब्द का वाक्य में प्रयोग

  • The verbal jingle as well as nature ' s jingle as the rain patters and the leaf quivers had never ceased to delight his ear.
    इस शाब्दिक ध्वनि तथा प्रकृति की झंकार, एवं पत्तियों पर जल की बूंदों से पत्तियों की थरथराहट उन्हें सदा आनंद विह्वल किया करती थी.

  • And We ordained therein for them:" Life for life, eye for eye, nose for nose, ear for ear, tooth for tooth, and wounds equal for equal." But if anyone remits the retaliation by way of charity, it shall be for him an expiation. And whosoever does not judge by that which Allah has revealed, such are the Zalimun.
    और हम ने तौरेत में यहूदियों पर यह हुक्म फर्ज क़र दिया था कि जान के बदले जान और ऑख के बदले ऑख और नाक के बदले नाक और कान के बदले कान और दॉत के बदले दॉत और जख्म के बदले बराबर का बदला है फिर जो ख़ता माफ़ कर दे तो ये उसके गुनाहों का कफ्फ़ारा हो जाएगा और जो शख्स ख़ुदा की नाज़िल की हुई के मुवाफ़िक़ हुक्म न दे तो ऐसे ही लोग ज़ालिम हैं

  • ' Meanwhile beneath the deadly calm on the surface could be heard by a sensitive ear the distant rumbling of an approaching storm.
    इस बीच कोई भी संवेदनशील कान सतह की घातक शांति के नीचे, आने वाले तूफान की सनसनाहट सुन सकता था ।

  • With regard to plant protection measures, he applied Monocrotophos to control Leaf folder and Malathion to control ear - head bug.
    पौधों की सुरक्षा के उपायों के मामले में, लीफ फोल्डर पर नियंत्रण के लिए उन्होंने मोनोक्रोटोफॉस का उपयोग हुआ तथा कानखजूरे के नियंत्रण के लिए मलथिऑन का ।

  • who lends an ear to them, and most of them are liars.
    वे कान लगाते है और उनमें से अधिकतर झूठे होते है

  • She developed a serious infection in the ear when the Gandharva Mandali was camping at Amravati in the Central Provinces and Berar.
    उसके कान में गंभीर संक्रमण हो गया था जब गधर्व बरार के केन्द्रीय प्रातं अमरावती में ठहरी हुई थी ।

  • Do not follow that of which you have no knowledge. Verily the ear, the eye, the heart, each will be questioned.
    और जिस चीज़ का कि तुम्हें यक़ीन न हो उसके पीछे न पड़ा करो कान और ऑंख और दिल इन सबकी क़यामत के दिना यक़ीनन बाज़पुर्स होती है

  • I picked it up and put it to my ear.
    मैंने रिसीवर कान पर धरा ।

  • The likeness of those who spend their wealth in the Way of Allah, is as the likeness of a grain ; it grows seven ears, and each ear has a hundred grains. Allah gives manifold increase to whom He pleases. And Allah is All - Sufficient for His creatures ' needs, All - Knower.
    जो लोग अपने माल खुदा की राह में खर्च करते हैं उनके की मिसाल उस दाने की सी मिसाल है जिसकी सात बालियॉ निकलें हर बाली में सौ दाने हों और ख़ुदा जिसके लिये चाहता है दूना कर देता है और खुदा बड़ी गुन्जाइश वाला वाक़िफ़ है

  • Ear canal is a one of the meatus
    कान की नलिका एक कुहर है ।

0



  0