बाबुल भी रोए बेटी भी रोए माँ के कलेजे के टुकड़े होंए के बोल (Lyrics) - Ameeree Ghareebee

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  462 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Ameeree Ghareebee" से है।

  • इस गाने के बोल Anand Bakshi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

बाबुल भी रोए बेटी भी रोए माँ के कलेजे के टुकड़े होंए

कैसी अनहोनी वो रीत निभाई कोई जन्म दे कोई ले जाए
बाबुल भी रोए ॥।

हमने लाड़ों से जिसको पाला आज उसी को घर से निकाला
हम क्या चीज़ हैं राजे महाराजे बेटी को घर में रख ना पाए
बाबुल भी रोए ॥।

पीछे रह गया प्यार पुराना आगे जीवन पथ अन्जाना
साथ दुआएं ले जा सबकी और तो कोई साथ न आए
बाबुल भी रोए ॥।

भाई बहन की बिछड़ी जोड़ी रह गईं दिल में यादें थोड़ी
जाने ये तक़दीर निगोड़ी फिर कब बिछुड़ी प्रीत मिलाए
बाबुल भी रोए ॥।

ये हाथों की चन्द लकीरें इनमें लिखीं सबकी तक़दीरें
कागज़ हो तो फाड़ के फेंकूं उस का लिखा कौन मिटाए
बाबुल भी रोए ॥।

0



  0