हुस्न वालों को न दिल दो के बोल (Lyrics) - बाबुल

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  2 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "बाबुल" से है।

  • इस फ़िल्म में कलाकारः ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार नौशाद हैं।

इस गाने के बोल नौशाद ने लिखे हैं===================

गाने के बोल

हुस्न वालों को न दिल दो ये मिटा देते हैं
ज़िंदगी भर के लिये रोग लगा देते हैं
खूब करते हैं ये बीमार-ए-मुहब्बत का इलाज
दर्द बढ़ता ही रहे ऐसी दवा देते हैं
हाय कुछ इन की मुहब्बत का भरोसा ही नहीं
पहले दिल लेते हैं फिर दिल को भुला देते हैं
दिल लगाये न ज़माने में हसीनों से कोई
लोग कहते हैं कि ये दिल को दगा देते हैं।

0



  0