हंसने की चाह ने इतना मुझे रुलाया है के बोल (Lyrics) - आविष्कार

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  6 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "आविष्कार" से है।

  • इस फ़िल्म में कलाकारः राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार कानू रॉय हैं।

  • इस गाने के बोल कानू रॉय ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

हंसने की चाह ने इतना मुझे रुलाया है

कोई हमदर्द नहीं, दर्द मेरा साया है
दिल तो उलझा ही रहा ज़िन्दगी की बातों में
सांसें जलती हैं कभी कभी रातों में
किसी की आहटें ये कौन मुस्कुराया है
कोई हमदर्द नहीं …
सपने छलते ही रहे रोज़ नई राहों से
कोई फिसला है अभी अभी बाहों से
किसी की आह पर तारों को प्यार आया है
कोई हमदर्द नहीं …

0



  0