सर से सरक गई तेरी चुनरी के बोल (Lyrics) - Albela

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  42 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Albela" से है।

  • इस गाने के बोल Sameer ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

सर से सरक गई तेरी चुनरी हो

मुझसे लिपट गई तेरी चुनरी हो
चल गया तेरे प्यार का जादू
दिल पे रहा ना मेरा क़ाबू ओ ओ ओ ओ

सर से सरक गई मेरी चुनरी ओ
तुझसे लिपट गई मेरी चुनरी ओ
चल गया तेरे ॥।

न जाने कब तूने करार छीना मैने कुछ भी न जाना
चुरा के मेरी रातों की नींदें तूने कर दिया है दीवाना
मेरी नज़र ना हटी है इक पल तुझपे जो ठहरी
देखो न ऐसी दीवानगी से तुमको कसम है मेरी हो हो हो हो
सर से सरक गई ॥।

किया है तूने ये मेरा हाल कैसा दर्द जाता नहीं
छाई है ख्यालों में बेखुदी सी होश आता नहीं
छाने लगा है ये रंग कैसा मुझपे चाहत का
मुझको हुआ है एहसास दिलबर तेरी मोहब्बत का ओ ओ ओ ओ
सर से सरक गई ॥।

0



  0