गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "राम तेरी गंगा मैली" से है।
इस फ़िल्म में राजीव कपूर, मंदाकिनी ने अभिनय किया है।
इस फ़िल्म के संगीतकार रवींद्र जैन हैं।
इस गाने के बोल रवींद्र जैन ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए
के मेरे तटपर जो लोग आए
जिन्होंने ऐसे नियम बनाए
के प्राण जाए पर वचन न जाए
गंगा हमारी कहे बात ये रोते रोते
राम तेरी गंगा मैली हो गई
पापियों के पाप धोते धोते
हम उस देश के वासी हैं जिस देश मे गंगा बहती
ऋषियों के संग रहनेवाली पतितों के संग रहती
ना तो होठों पे सच्चाई नही दिल में सफ़ाई
करके गंगा को खराब देते गंगा की दुहाई
करे क्या बिचारी इसे अपने ही लोग डुबोते …
राम तेरी गंगा मैली हो गई
पापियों के पाप धोते धोते
वही है धरती वही है गंगा बदले है गंगावासी
सबके हाथ लहू से रंगे हैं मुख उजले मन काले
दिये वचन भुला के झूठी सौगंध खाके
अपनी आत्मा गिरा के चलें सर को उठाके
अब तो ये पापी गंगा जलसे भी शुद्ध न होते …
राम तेरी गंगा मैली हो गई
पापियों के पाप धोते धोते