गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "Apna Banake Dekho" से है।
इस गाने के बोल Asad Bhopali ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
राज़्-ए-दिल उनसे छुपाया ना गया -२
प्यार की आग कुछ ऐसी भड़की -२
एक शोला भी दबाया न गया -२
राज़्-ए-दिल उनसे ॥।
पहले-पहले तो मुझे वो समझ ही न सके
दिल को तड़पाते रहे मुझको तरसाते रहे
आँख से आँख कई बार मिली -२
दिल से दिल फिर भी मिलाया न गया
राज़्-ए-दिल उनसे ॥।
मुझको पहचान के वो दर्द्-ए-दिल जान के वो
कुछ परेशान से हैं कुछ पशेमान से हैं
इतने शरमाए हुए हैं हमसे -२
सर झुकाया तो उठाया न गया
राज़्-ए-दिल उनसे ॥।
आँख मिलते ही झुकी बात होंठों पे रुकी
बेरुख़ी प्यार बनी जीत भी हार बनी
कर गई काम मोहब्बत की नज़र -२
उनसे दामन भी बचाया न गया
राज़्-ए-दिल उनसे ॥।