मैं देखूँ जिस ओर सखी री सामने मेरे साँवरिया के बोल (Lyrics) - Anita

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  103 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Anita" से है।

  • इस गाने के बोल Raja Mehandi Ali Khan ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

मैं देखूँ जिस ओर सखी री -२

सामने मेरे साँवरिया -२

प्रेम ने जोगन मुझको बनाया -२
तन को फूँका मन को जलाया
प्रेम के दुख में डूब गया दिल्
जैसे जल में गागरिया
सामने मेरे ॥।

रो-रो कर हर दुख सहना है -२
दुख सह्-सह कर चुप रहना है
कैसे बताऊँ कैसे बिछड़ी -२
पी के मुख से बाँसुरिया
सामने मेरे ॥।

दुनिया कहती मुझको दीवानी -२
कोई न समझे प्रेम की बानी
साजन्-साजन रटते-रटते -२
अब तो हो गई बावरिया
सामने मेरे ॥।

0



  0