दो बेचारे बिना सहारे के बोल (Lyrics) - विक्टोरिया नं.203

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  7 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "विक्टोरिया नं.203" से है।

  • इस फ़िल्म में कलाकारः अशोक कुमार, प्राण ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार कल्याणजी-आनंदजी हैं।

  • इस गाने के बोल कल्याणजी-आनंदजी ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

दो बेचारे बिना सहारे -2

देखो पूछ-पूछ कर हारे
बिन ताले की
ओ चाभी लेकर
फिरते मारे-मारे
मैं हूँ राजा ये है राना
ओ मैं दीवाना ये मस्ताना
दोनों मिलके गाये गाना
ओ हसीना आ
ओ ज़रा रुक जाना
दो बेचारे बिना सहारे
देखो पूछ-पूछ कर हारे
तू बता दे इसका प्रीतम कहाँ पे छुपा है -2
ओ कुछ पता दे वो तो निकला बड़ा बेवफ़ा है
कुछ बोल बोल ओ रानी
बोलो, कुछ बोल बोल ओ रानी
ओ कहाँ इसका रूठ गया जानी
ओ मस्तानी
कोई निशानी या ज़ुबानी
बोलो रानी मेहरबानी
ओ हसीना आ
ओ कुछ बोलो ना
मुझे कुछ नहीं पता
कुछ नहीं पता
चल राजा
अब यहाँ भी बज गया बाजा
दो बेचारे बिना सहारे
देखो पूछ-पूछ कर हारे
तू बता दे इसका मिलता नहीं हमको लॉकर
कुछ पता दे तेरे बन जायेंगे हम नौकर
ओ ससूराल से देखो हम आये
हाँ, ससूराल से देखो हम आये
चाभी लेकर चकराये
हैं घबराये
आके तुमसे ही टकराये
धक्के खाये
समझ ना आये
ओ पापे हय
ओ कुछ बोलो ना
ओय मुझे कुछ नहीं पता
चल राजा
पापे ने भी बजा दिया बाजा
दो बेचारे बिना सहारे
देखो पूछ-पूछ कर हारे
ए स्वामी
ए अन्तर्यामी
अरे दीनबन्धू
हे जगद्पती की जय
ओ स्वामी तूने कैसा किया है घोटाला
अन्तर्यामी तूने कैसा किया है घोटाला
ओ दे दी चाभी पर दिया है नहीं हमको ताला
गर माल मिलेगा ज़्यादा -2
ओ तुझको दे देंगे आधा
ये है वादा
क्या इरादा
कोई काम नहीं है ज़्यादा
ले के जाना आधा-आधा
ओ बाबा हाँ
ओ बिनती सुन लो आ
ओ स्वामी जी
ओ अन्तर्यामी जी
कुछ बोलो
दो बेचारे बिना सहारे
देखो पूछ-पूछ कर हारे
बिन ताले की
ओ चाभी लेकर
फिरते मारे-मारे
मैं हूँ राजा ये है राना
ओ मैं दीवाना ये मस्ताना
दोनों मिलके गाये गाना
ओ हसीना हा
ओ ज़रा रुक जाना
दो बेचारे बिना सहारे
देखो पूछ-पूछ कर हारे -2
देखो ऊं ऊं ऊं हारे

0



  0