दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली के बोल (Lyrics) - धरतीमाता

profile
Arjit Kasera
Mar 19, 2019   •  32 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "धरतीमाता" से है।

  • इस फ़िल्म में कलाकारः के. एल. सहगल ने अभिनय किया है।

  • इस फ़िल्म के संगीतकार पंकज मलिक हैं।

  • इस गाने के बोल पंकज मलिक ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली (2)

यह दुनिया इक सुन्दर बगिया शोभा इसके न्यारे हैं (2)
हर डारी पर जादू छाया (2)
हर डारी मतवारी है
अद्भुत पंछी फूल मनोहर (2)
कली-कली चटकीली बाबा
दुनिया रंग रंगीली
दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली
अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा, अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा
कदम कदम पर आशा अपना रूप अनूप दिखाती है (2)
बिगड़े काज बनाती है, धीरज के गीत सुनाती है (2)
इसका सुर मिसरी से मीठा इसके तार सजीली बाबा
दुनिया रंग रंगीली
दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली
अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा, अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा
दुःख की नदिया जीवन नैया आशा के पतवार लगे (2)
ओ नैया के खेने वाले (2)
नैया तेरी पार लगे, पार बसत है देश सुनहरा
किस्मत छैल-छबीली बाबा
दुनिया रंग रंगीली
दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली
दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली
अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा, अ-ह-हा-अ-ह-हा-अ-ह-हा
दुनिया रंग रंगीली बाबा, दुनिया रंग रंगीली

0



  0