तेरा जाना दिल के अरमानों का लुट जाना के बोल (Lyrics) - Anaadi

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  2 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Anaadi" से है।

  • इस गाने के बोल Shailendra ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

( तेर जाना

दिल के अरमानों का लुट जाना ) -२
कोई देखे -२
बन के तक़दीरों का मिट जाना
तेरा जान

तेरा ग़म तेरी ख़ुशी
मेरा ग़म मेरी ख़ुशी
तुझसे ही थी ज़िन्दगी
हँस कर हमने था कहा
जीवन भर का साथ है
ये कल ही की बात है

तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे -२
बन के तक़दीरों का मिट जाना
तेरा जान

जब्-जब चन्दा आयेगा
तेरी याद दिलायेगा
सारी रात जगायेगा
मैं रो कर रह जाऊँगी
दिल जब ज़िद पर आयेगा
दिल को कौन मनायेगा

तेरा जाना
दिल के अरमानों का लुट जाना
कोई देखे -२
बन के तक़दीरों का मिट जाना
तेरा जान

0



  0