गंगा में डूबा न जमना में डूबा के बोल (Lyrics) - Apne Rang Hazaar

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  3 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Apne Rang Hazaar" से है।

  • इस गाने के बोल Anjaan ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

गंगा में डूबा न जमना में डूबा

डूब गया रे मेरा मन सजन तेरी दो अँखियन में
राहों में खोया न बाग़ों में खोया
खोया मेरा बालापन सजन तेरी दो अँखियन में

तारों का गहना न तन पे सजाऊँ
आँचल में भर लूँ पिया प्यार तेरा
ऐसे सजूँ सज के तुझको रिझाऊँ
लहरों में देखूं न दर्पण में देखूँ
देखूँ मुखड़ा सजन तेरी दो अँखियन में
गंगा में डूबा ॥।

0



  0