गाने के बारे में जानकारी
यह गाना फ़िल्म "जीवन धारा" से है।
इस फ़िल्म में कलाकारः अमोल पालेकर, रेखा ने अभिनय किया है।
इस फ़िल्म के संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हैं।
इस गाने के बोल लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने लिखे हैं।
===================
गाने के बोल
गंगाराम कंवारा रह गया -2
गंगाराम कौन है
कौन है ये गंगाराम
अरे गंगाराम कौन है -2
गंगाराम है एक तोते का नाम
तोताराम कंवारा रह गया
गंगाराम कंवारा …
एक मैना थी मीना नाम की -2
उससे चोंच लड़ी गंगाराम की
एक ही डाली पे दोनों रहते थे -2
एक दूजे से वो ये कहते थे
प्रेम करना तो अपने हाथ है
पाना और खोना क़िस्मत की बात है
बस मैना की शादी हो गई और किसी के साथ
धूमधाम से आई उस दिन जंगल में बारात
मियाँ मिठ्ठू की हो गई नींद हराम
गंगाराम कंवारा …
हाथी ने सुना वो चिंघाड़ा
शेर ने सुना तो वो दहाड़ा
कालू भालू भी चीखा ज़ोर से
बोल गया सारा जंगल शोर से
तोते का हमदर्द गीदड़ बन गया
इस चक्कर में वो लीडर बन गया
गीदड़ जी ने लीडर बन के झाड़ी इक तक़रीर
अखबारों में छप गई तोता-मैना की तस्वीर
फिर क्या हुआ -2
अरे फिर वही हुआ जो हमेशा होता है
हे हे डोली बैठ के मैना ख़ूब रोई -2
मैनूं ले चले हो पिया ले चले वे
कहा-सुना हमारा माफ़ करना ओ
बस बैरी यादें अस्सी पेह चले वे
गंगाराम का किस्सा होता है तमाम
हिन्दू को राम-राम मुस्लिम को सलाम
गंगाराम कंवारा …
गंगाराम बेचारा गंगाराम कंवारा रह गया