कहीं भी मेरा ठिकाना नहीं ज़माने में के बोल (Lyrics) - Aashiana

profile
Arjit Kasera
May 04, 2019   •  69 views

गाने के बारे में जानकारी

  • यह गाना फ़िल्म "Aashiana" से है।

  • इस गाने के बोल Qamar Jalalabadi ने लिखे हैं।

===================

गाने के बोल

कहीं भी मेरा ठिकाना नहीं ज़माने में

न आशियाने के बाहर न आशियाने में

अभी बिछाए थे तिनके कि गिर पड़ी बिजली
बना न था कि आग लगी आशियाने में

॑क़मर्॑ किसी से भी इसका इलाज हो न सका
हम अपने दाग़ फिरे दिखाते ज़माने में

0



  0