जिंदगी ना मिलेगी दोबारा !!

profile
Siddhant Jain
Jan 15, 2019   •  9 views

जिंदगी सबको पता है एक ही बार मिलती है
तो दो बार सोचे क्यों
मौत का पता नहीं किस दिन आनी है
तो कल तक काम टाले!!

क्यों जिंदगी एक ही है
तो खुशियां बांटने से डरो मत
मौत कब आ जाए क्या पता
तो खुशियां टालो मत!!

जिंदगी एक पंछी की तरह है
खुल के जियो आलस में नहीं
क्योंकि मरने के बाद तो रह जाओगे जमीन में दफन हुए आसमा में नहीं!!

जिंदगी में कुछ करो या ना करो
बस इतना हो
जब लेटे होउस कफन में तो लोग यह जरूर कहें
कुछ अलग बात तो थी उस में!!
चाहे ना बन पाऔ बड़े इंजीनियर, डॉक्टर या क्रिकेटर
पर बने रहना एक अच्छे इंसान मरते दम तक!!

मरने के बाद पैसे तो लेकर जाओगे नहीं
अगर कुछ लेकर जा सकते हो तो वह हैइज्जत
तो करते रहो जिंदगी भर अच्छे कर्म
ताकि जब कफन में लेटे हो तो मिल पाए थोड़ी इज्जत !!

किसी ने सही कहा है
100 साल तक याद रहने के लिए
100 साल जीना जरूरी नहीं है
बस 1 दिन कुछ ऐसा कर जाओ की 100 साल तक याद रह जाओ!!