लव मैरिज और अरेंज मैरिज

profile
Juhi Tomar
Apr 12, 2019   •  58 views

आज कल लोग लव मैरिज और अरेंज मैरिज को लेकर असमंजस में रहते है । अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते है कि वो अपने पेरेंट्स के मुताबिक शादी करे या खुद से किसी को पसंद कर के लव मैरिज करे । देखा जाए तो दोनों ही अपनी जगह में उच्चित है।

आज कल के लोगो के तौर तरीके पर बदलाव आया है देखा जाए तो पहले सिर्फ और सिर्फ अरेंज मैरिज ही हमारी सभ्यता का हिस्सा था परंतु आज की पीढ़ी में लव मैरिज भी एक हिस्सा बन चुका है। कुछ लोगो को ज़िन्दगी में अपना हमसफर आसानी से मिल जाता है , इसलिए उन्हें लव मैरिज को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह नही होता।

शादी के पहले लव मैरिज में

आपको इस बारे में पता होता है कि वो लड़का आपके लिए सही है या नही , आपके साथी को क्या पसन्द है क्या नही,आपको अपने साथी के बारे में उसका असतित्व पता रहता है , उस पर भरोसा रहता है , आपको उसका नेचर पता रहता है कि परिवार को रेस्पेक्ट दे सकता है कि नही आदि ।इस वजह से लव मैरिज को अच्छा माना जाता है।

शादी के पहले अरेंज मैरिज में

अरेंज मैरिज में आपके लिए हर चीज़ एक सरप्राइज की तरह होती है । इसमे माता पिता की जिमेदारी ज्यादा रहती है लेकिन अगर वो लड़का सही नही है तो आप शादी करने से माना कर सकते है।

शादी के फैसले कैसे लेते है जोड़े लव मैरिज में

जो लोग अपने रिश्ते के लिए काफी सीरियस रहते है और ज़िन्दगी भर साथ रहना चाहते है , वही लोग लव मैरिज करते है । इन लोगो को शादी का फैसला लेने के लिए किसी तीसरे की जरूरत नही होती ।

शादी के फैसले कैसे लेते है अरेंज मैरिज में

इस तरह की शादी में माता पिता के इच्छानुसार शादी पक्की की जाती है।इस तरह की शादी में लड़का और लड़की से हा कहलाने की पुरी कोशिश करवाई जाती है । अरेंज मैरिज में लड़का और लड़की एक दूसरे से एक दो बार मिलते तो है परंतु ठीक से बात नही हो पाती है इसलिए वो लोग एक दूसरे को अच्छे से नही जान पाते है और शादी के बाद अगर वो लड़का सही न हुआ तो लड़की के लिए वो उम्र भर की सज़ा बन जाती है और वही बेटी अपनी माँ बाप को कोसती है।

आज कल हमारे समाज में आज भी ऐसी जगह है जहाँ लोगो को लव मैरिज करने पर मार दिया जाता है और पुलिस को रिश्वत देकर कैस को रफा- दफा कर दिया जाता है। ऐसे में लव मैरिज करने वालो की ज़िंदगी पर खतरा मंडराता रहता है।

अगर किसी के परिवार में लव मैरिज के खिलाफ है तोआपको मजबूरन अरेंज मैरिज ही करना पड़ता है और शादी की डोर में बंधना पड़ता है। अगर आपका साथी अच्छा होता है तो परिवार वालो की तारीफ होती है परंतु अगर साथी खराब होता है , नशेड़ी या फिर अत्याचार करने वालो होता है तो उसके लिए उम्र भर की सज़ा बन जाती है और वही बेटी अपने माँ बाप को कोसती है क्योंकि शादी उनके कहने और देखकर ही कि जाति है ।

इसे अच्छा यह है कि ज़िन्दगी में अपनी मर्ज़ी से करो तकि कल को आप अपने माता पिता को उंगली न उठा सको और अगर ऐसा कुछ गलत हुआ तो खुद के किये पर पछताओ तो ज्यादा अच्छा होगा।

अगर किसीके घर मे लव मैरिज के लिए राजी है तो घर पर सही समय पर बता दिजीये तकि आपके घर वाले भी उस व्यक्ति के बारे में सामझ ले औऱ आपकी खुशियों का अहसास उन्हें पता चले कि वो व्यक्ति आपको ज़िन्दगी भर खुश रख सकता है कि नही।

चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज दोनों ही समान रूप से अच्छी होती है । यह सब आपकी किस्मत पर है की आपको आपका प्यार शादी से पहले मिलता है या फिर शादी के बाद।इसलिए जीवन मे आपको जब भी प्यार मिले, उसे स्वीकार करे। शादी में प्यार और भरोसा होना सबसे जरूरी है, फिर चाहे वो लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज।

28



  28

Profile of Rahul Agrawal
Rahul Agrawal  •  5y  •  Reply
Ryt