राजनीति और भाषणबाजी

profile
Juhi Tomar
Mar 17, 2019   •  39 views

न गर्व की बात कहेंगे , न शर्मा की बात कहेंगे
न जात की बात कहेंग, न धर्म की बात कहेंग
इंसान होने के वो फर्ज बस तुम अदा कर दोला दे जो दुनियाँ में ख़ुशी,हम उसको याद

राजनीति का अर्थ होता है जनता के सामाजिक और आर्थिकस्तर को ऊँचा करना राजनीति है नागरिक स्तर पर या व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष प्रकार का सिद्धान्त एवंव्यवहार राजनीति कहेलाती है।

भाषणबाजी एक कला भी है विज्ञान के साथ एक मनोविज्ञान भी । भाषण देना लोगो को आपकी सोच और दूसरों को किसी काम के लिए जागरूक भी करता है।

राजनीति और भाषण एक दूसरे से जुड़े हुए है बिना भाषण के राजनीति संभव नही है । राजनीति में भाषण का महत्त्व बहुत है क्योंकि भाषण के द्वारा ही सत्ता प्राप्त होती है। भाषण का असर जनता के दिलो ओर दिमागों तक पहुचता है। आप के भाषणबाज़ी से आपके स्वभाव और आपकी सोच लोगो के सामने प्रकट होती है। भाषण द्वारा आप लोगो के दिमाग को गुलाम बना सकते है ,जिसे माइंडवाश भी कहा जाता है।

भाषण आपके व्यक्तित्वका दर्पण होता है:
आप की सोच, आपका मिशन , आपके इरादे , आपकी योगिता का दर्पण है। भाषण आपकी राजनीति को गिरा भी सकता है और आपको ऊँचा उठा भी सकता है। अगर आपके दिए जाने वाला भाषण पर आपकी आवाज बुलंद हो और हौसले सही तो आप के बुलन्द इरादे की गवाही देती है।

भारत की राजनीति
ये हम सबको पता है कि भारत एक प्रधान, सामाजवादी ,लोकतांत्रिक राज्य है ,जहाँ पर सरकारजनता के द्वारा ही चुनी जाती है। भारत का पूरा राजनीति खेल मंत्रियों के द्वारा निर्धारित होता है। भारत एकलोकतांत्रिक समजवादिक और समुदायिक का देश है जहाँ युवाओ मेंचुनाव का बढ़ा वोट केंद्र भारतीय राजनीति में बना रहता है।

इस देश को चलाने के लिए सरकार की बहुत ही आवयश्कता होती है जिसे भारत की जनता द्वारा चुनी जाती है । अदिक्तम कई बड़े 2 नेता सरकार लाने के लिए जनता के सामनेकई वादे, कई योजना एवं देश के विकास के बारे में बताते है । ऐसे करने से उनको लगता है कि हम जनता के दिलो और दिमागों में अपनी बात दाल कर अपनी तरफ कर लेते है परंतु जनता भी करे तो क्या करे उनको भी यही वादे , योजनाआदी बातें हकीक़त लगती है । इसमें से तो कुछ ही वादे पुरे हो पाते है । वे जनता की भावनाओं को इस्तेमाल करते है।

अगर ऐसे ही झूठे वादे करते गएऔर जनता का विशवास तोड़ना ये गलत है क्योंकि अगर जनता सरकार चुनती है देश को चलाने के लिए तो इसका मतलब वो आपके ऊपर विशवास करती है आपको वो जगह इसीलिए दिलाती है ताकि जो भी देश को चलाने के लिए एक सच्चा और ईमानदार व्यक्ति चाहिए होता है।

चुनाव में राजनीतिक पार्टियों और उस नेता के भाषण , वादे, उनका घोषणापत्र को जनता के साथलिखित के अंतर्गत ले और कानून इसका वजूद होना चावादे करो तो ऐसे जो, निभाने का दम रखते हो

योजनाये बनाओ तो ऐसी,जिसमे तुम खड़े उतर सकोदुनियाँ को सपने नही हकीक़त से रुबरु करवाओ
ऐसे जैसे कि तुम हो हिंदुस्तान के असली हीरो
हिए।

23



  23

Profile of Ssthakur Ssthakur
Ssthakur Ssthakur  •  5y  •  Reply
Nyc
Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
Sahi kaha