बलत्कार : आख़िर क्यों

profile
Juhi Tomar
Mar 24, 2019   •  33 views

बलत्कारयह शब्द सुनते ही शरीर कापने लग जाता है। बलत्कार शब्द कितना असर करता है हम पर । समाज मे चारो ओर गुंडा गर्दी, दहशत का मोहाल है।बलत्कार और हिंसा की घटना बढ़ रही है। अधिकतम माध्यम में महिलाएं इन घटना का अधिक शिकार होती हैसमाज मे आज न कोई जगह सुरक्षित है और न ही कोई जगह पवित्र जैसे कि: मंदिर में भी छिछोरी हरकत करने से बाज नही आते , गुंडे दस्तक में, सड़कपर आदि कोई ऐसी जगह नही जहाँ महिलाएं एवं लड़कियां सुरक्षित हो। गुंडो से तो निपटा जा सकता है परंतु जो बहुत बड़े पुजारी पुरुष सगे संबंधियों से कैसे निपटे बेचारी नारी। घरेलू योनशोषण के अधिकांश मामले लज्जावश दबा दिए जाते है । नारी तो घर की चार दिवारी में भी सुरक्षित नहीसमाज में हो रहे बलत्कार जो कि पुरुष की मानशिक दुर्बलता,नशा , महिलाओं का कमजोर आत्मविश्वास , प्रशासन और पुलिस की अछमता आदि ये सारे बलत्कार के कारण को दर्शाता है।

पहला कारण :पुरुष की मानसिक दुर्बलता

आज के समाज मे लोग प्यार तो करते है पर वो इश्क़, मोहब्बत ,100 में से 70 % सबफरेब होते है लोगो को तो शाररिक का फायदा उठाना होता है , तभी आधे से ज्यादा केसऐसे नजर आए है ।ईश्वर ने नर नारी की शरीरिक रचनाएँ अलग अलग बनाई हैकी संसार आगे बढ़ सके । स्त्री शरीर को लेकर बने चुटकुलों से लेकर चौराहे पर होने वाली दरिन्दगी और इंटरनेट पर पोस्ट करने वाली घटिया फ़ोटो से लेकर हल्के बेहूदा कमेंट तक में अधिकतर पुरूषों की गिरी हुई सोच से सामना होता है।हमारी सामाजिक मानसिकताभी आज कल स्वार्थी हो रही हैआजकल किसी भी मामले में हम न खुद को शामिल करते है और इसी कारण अपराधी में व्यापक सामाजिक स्तर पर डर नही बन पाता है । पहली बार दामिनी /निर्भया के मामले में सामाजिक रोष प्रकट हुआ । वरना न तो सोच बदली न ही समाजअभी भी हालात वैसे के वैसे है । आज भी हालात 70 प्रतिशत तक समाज शर्मनाक है।

दूसरा कारण: नशा

नशा भी आज समाज मे ऐसा फैला है जैसे की पानी की बोतल बिकती हो । आज हर जगह शराब की दुकाने नज़र अति है। नशा की दुकानों के पास खड़े हुए लोग और हंगामा मचाना ,किसी को भी छेड़ देना आदि ये सब नशा के कारण हैनशा आदमी को सोच को विकृत कर देता है । उसका स्वयं पर नियंत्रण नही रहता औऱ उसके गलत दिशा में बहकने की संभावनाएं शत प्रतिशत बढ़ जाती है । नशा के कारण आदमी अपने होश खो बैठता है और इसी वजह से स्त्री उसका शिकार बन जति है।

तीसरा कारण: महिलाओंका कमजोर आत्मविश्वास
महिलाओं का कमजोर होना मतलब बलत्कार , अत्याचारों कोबढ़ावा देना । जब तक महिलाएं डरेंगी तब तक समाज मे हर नारी इन सब का शिकार बनेंगी। एक महिला को अपनी सुरक्षा और बचाव के हर तरह के उपाय आने चाहिए। हमारी संस्कृति में लड़कियां हमेशा अपने माता पिता या भाई पर निर्भर रहती है जब कि हमे उन्हें निडर बनाना है ।माता पिता को यह बात समझनी चाहिए लड़कियों को अकेले भेजना चाहिए तकि वो बाहर के हाल चाल को संजह सके उसके मुताबिक वो लड़ना सिख पायेगी उससे शारीरिक रूप से तो सबल बनाना चाहिए ।मन से भी उसे मजबूती देना चाहिए तकि विपरीत हालातों से जूझने की ट्रेनिंग उसे बचपन से मिलनी चाहिए।अगर अकेली महिला डरी हुई हो तो उसे परेशान करने की कई गुना संभावना बढ़ जाती है।अकेली महिला की बॉडी लैंग्वेज तेज तरहत होनी चाइये तकि सामने वाला उसकी कमजोरी का न पहचान पाए।कोई भी पुरुष महिला के आत्मविश्वास से टक्कर नही ले सकता ।

आज समाज में लोग लड़कियों के वस्त्र को देखकर सवाल उठाते है अगर उठाना ही है तो अपनी सोच और गन्दी नज़र पर उठाओ क्योंकि लड़कियों के कपड़े से नही तुम्हारी दरिन्दगी सोच , और गन्दी नज़र से बलत्कार होते ह समाज मेंअगर किसी भी लड़की को कोई भी लड़का अपने प्यार का इज़हार कर दे और भले ही वो लड़की उसको जनती भी न हो तो भी समाज लड़कीको ही गलतसमझता इसमे भी लड़की की नही सोच की गलती है। दूसरा उधारण रास्ते मे लड़का और लड़की एक साथ चलते दिख जाए तो लोग सबसे पहले उनको प्रेमी प्रेमिका घोषित कर देता है भले ही वो भाई बहन ही क्यों न हो ये सब हमारे समाज की सोच को दर्शाता है औरतो को पहले से ही निडर बनाना चाहिए ताकि वो अंधेरी रात में भी किसी काम से जाए तोह उनके चहरे पर अंधेरी रात का डर नही बल्कि हिम्मत औऱ लड़ने की शक्ति से भरा जोश हो। ऐसा हमने बहुत बार सुना है वास्तव में प्रशासन और पुलिस कभी कमजोर नही होती । कमजोर होती हैसमस्या से लड़ने की उनकी इच्छा शक्ति।सभी जानते है की बड़े कहे जाने वाले लोग जब आरोपोके घेरेमें आते है तो प्रशाशनिक उन्हें कटघरे के बजाय बचाव के गलियारों में ले जाती है। इसका मतलब साफ है की बलत्कार के लिए सजा देने के लिएकानून जरूरी रूप से शशक्त नही है। जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते है । औरतों को मजबूत बनाओ बलात्कार से बचाओ।

है ।
ै।

22



  22

Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
Gud
Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
Good
Profile of Raj Thakur
Raj Thakur  •  5y  •  Reply
You thinking is West
Profile of Raj Thakur
Raj Thakur  •  5y  •  Reply
Mind blowing word
Profile of Avnish
Avnish   •  5y  •  Reply
Good one!