टैलेंट की कद्र

profile
Juhi Tomar
Apr 07, 2019   •  34 views

आज हमारे समाज मे कई जगह ऐसी है जहाँ लोग टैलेंट को न देख कर किसी की खूबसूरती ,किसी के पहनावे को देख कर उन्हें नॉकरीमें रखते है । आज सामाज क्या इतना झुक गया कि काम करने के लिए लोगो की सुंदरता या पहनावा की ज़रुरत पड़नी लग गयी है।

सुनदरता सिर्फ लोगो को आकर्षित करने के लिए होती है या यह बोले कि सुंदरता हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है पर उसका उपयोग किसी भी कार्य या नॉकरी के लिए नही होना चाहिए । सुंदरता आपके साथ हमेशा नही रहेगी परंतु टैलेंट उम्र भर साथ निभाता है।

टैलेंट लोगो को देश भर में नाम दिलाता है । तुम्हारी कला और मेहनत की वजह से तुमदेश भर में जाने जाते हो । सुंदरता तो एक वक़्त पर खत्म हो जाती है परंतु टैलेंट आपकी कला आपका साथ ज़िंदगी भर निभाती है।

आज क्यों हर आफिसमें लोगो की कला को न देखकर लोगो की सुंदरता देखकर लोगो को प्रमोशन दे देना , सैलरी बढ़ा करदेना हर जगह उन्ही लोगो को महत्वपूर्ण समझना । ये सब लोग टैलेंट की कद्र नही करते ।

सबके पास टैलेंट है कोई लिखने में अच्छा है ,कोईगाने में, कोई नृत्य में , तो कोई बोलने में सबके पास अपनी कला है तो क्या फर्क पड़ता है पहनावे से या सुंदरता से । टैलेंट ही एक ऐसा है जो हमे हमारे मंज़िल तक पहुँचा सकता है । टैलेंट के बिना आप अपनी ज़िंदगी मे कुछ हासिल नही कर सकते।

आज क्यों हर जगह उन्हें नॉकरी पर नही रखा जाता जो चहरे से काले है परंतु टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है। आज इस तरह की सोच रखने वालों की वजह से लाखो लोग बेरोजगार , कोईअत्महत्या, आदि का शिकार बनते जाते है और जिनके पास टैलेंट है वो घर बेथ जाते है ।

इसी के कारण कार्यो में वृद्धि नही हो पाती । कोई भी कंपनी आगे नही बढ़ पाती क्योंकि कलावाले लोग नही सुंदरता वाले लोगो की संख्या ज्यादा होती है।

ये समस्या न सिर्फ महिला के साथ है परंतु कहि न कही पुरुषों के साथ भी है । जहाँ सुंदरता और कपड़े को देख कर नॉकरी दी जाए इसका मतलब यही है कि वो नॉकरी आपके लिए सुरक्षित नही है।

सोच बदलो लोगो के टैलेंट की कद्रकरना सीखोन ही सुंदरता की । सोच बदलो गे तभी आगे बढ़ोगे वरना पढ़े लिखकर भी गन्दी सोच रखने वाले अनपढ़ कहलाओगे

16



  16

Profile of Sakshi Tomar
Sakshi Tomar  •  5y  •  Reply
Nice
Profile of Ad Thakur
Ad Thakur  •  5y  •  Reply
NYC