Infinix Hot 8: बजट फ़ोन्स का बाप?

profile
Gopal Yadav
Sep 05, 2019   •  2 views
infinix-hot-8-k06dvn52


मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया फ़ोन Infinix Hot 8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मुंबई में 4 सितंबर को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन किया। जिसमें फ़ोन से जुड़ी तमाम जानकारियाँ दी गईं। फ़ोन को 12 सितंबर से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लुसिवली खरीदा जा सकता है। फ़ोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। हालांकि यह कीमत 31 अक्टूबर तक के लिए ही है। इसमें 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है, जिसे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

क्या है ख़ास?

Infinix Hot 8 फ़ोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका दाम है। कंपनी ने फ़ोन को 6,999 रुपये में भारत मे लॉन्च किया है। इस कीमत में फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा क्वॉड फ़्लैश के साथ, इसके अलावा 5000 mAh की दमदार बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक आदि कई फीचर्स मुहैया कराया गया है। आइये विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के की-स्पेसिफिकेशन्स को–

infinix-hot-8-thumb-1567657413146-k06e098b


प्रोसेसर

फ़ोन में 2.0 गीगाहर्टज का MediaTek Helio P22 Octacore प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो Android 9.0 Pie के साथ कस्टम स्किन XOS 5.0 पर रन करता है।

कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ में क्वॉड फ़्लैश का सपोर्ट भी मिलता है। फ़ोन में 13 MP का प्राइमरी रियर कैमरा है जो f/1.8 अपर्चर के सपोर्ट के साथ है। 2 MP का डेप्थ सेंसर और VGA लो लाइट सेंसर है। अगर सेल्फी की बात करें तो फ़ोन में 8 MP का AI फ्रंट कैमरा है (f/2.0) जो फ़्लैश के साथ मे आता है। साथ में कई सारे कैमरा मोड, फिल्टर्स, स्टिकर्स, HDR, फेस ब्यूटी आदि फीचर्स मिल जाते हैं।

बैटरी

एंड्राइड फ़ोन्स के लिए लो बैटरी बैकअप सबसे बड़ी समस्या होती है। इसका समाधान भी इस फ़ोन में किया है। 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि फ़ोन 22.5 घण्टे का टॉकटाइम बैकअप और 14 घण्टे का वीडियो प्लेबैक बैकअप देता है। हालांकि यह फ़ोन फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट नहीं करता है।

स्क्रीन

Infinix Hot 8 में 720×1600 रेसोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले, वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90:3 मिल जाता है। इसके अलावा 45 Nits Brightness के साथ LCD IPS पैनल दिया गया है।

desktop18-1567574194-650x366-k06e136a

ऑफर्स

जिओ की तरफ से लांच ऑफर के तौर पे 5,200 रुपये तक के बेनिफिट्स कस्टमर्स को मिल जाते हैं। साथ ही एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% की छूट मिल जाती है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कस्टमर्स को 5% तक कैशबैक मिल जाता है। इसके अलावा अगर भुगतान के लिए एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो 5% तक का कैशबैक मिल जाता है।

Infinix Hot 8 दो कलर वैरिएंट– क्वेजल स्यान और कॉस्मिक पर्पल में लॉन्च किया गया है। 179 gm और 165×76.3×8.7 mm Dimension वाला Infinix Hot 8 ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी, 3.5 mm का ऑडियो जैक, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि देखने को मिल जाता है।


#Infinix #InfinixHot8 #BudgetPhone



0



  0